मृत्यु के 5 दिन बाद पिता का हुआ अंतिम संस्कार, बेटे ने अमेरिका से आकर दी मुखाग्नि

ग्राम में रमेश सोनी के निधन के बाद 5 दिन बाद शुक्रवार को अमेरिका से आए बेटे योगेश ने मुखाग्नि दी। शुक्रवार सुबह 11 बजे अमेरिका से इंदौर आकर 3.30 मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया। धार्मिक प्रवृत्ति के सोनी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए छोटे भाई मोहन सोनी ने बताया जब वह अमेरिका से आए थे तो श्री कृष्ण मंदिर दर्शन करने के लिए प्रतिदिन जाते थे। आरती के दौरान मंदिर में किसी भी प्रकार का कोई चढ़ावा नहीं आता था।
पंडित तुलसी का प्रसाद देखकर श्रद्धालुओं को विदा कर देते थे। सोनी ने प्रण किया था ऐसा कार्य किया जाए जिससे पुजारी को मेहनताना मिलता रहे। उन्होंने ढाई लाख रुपए की राशि बैंक में डिपॉजिट की। उसके ब्याज से प्रतिमाह पुजारी को 15 सौ रुपए का मेहनताना मासिक वेतन के रूप में मिलता है। इससे पुजारी के परिवार का भरण पोषण होता रहे। बलवाड़ा के इतिहास में पहली बार किसी के स्वर्गवास होने के बाद 5 दिन बाद अंतिम संस्कार किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Father was cremated 5 days after death, son came to America


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2I9nGBY

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "मृत्यु के 5 दिन बाद पिता का हुआ अंतिम संस्कार, बेटे ने अमेरिका से आकर दी मुखाग्नि"

Post a Comment