62 छात्र-छात्राओं ने दी ट्राइल; सिलेक्शन होने पर न केवल हॉकी का नि:शुल्क प्रशिक्षण मिलेगा

शहर के आंबेडकर स्टेडियम में गुरुवार को हॉकी फीडर सेंटर के लिए 62 छात्र-छात्राओं ने ट्रायल दिया। दो वर्ग में हुई ट्रायल में बालिका वर्ग में 8 से 14 वर्ष की उम्र के 17 बालिकाओं व 14 से 18 वर्ष की उम्र के 10 बालकों ने ट्राइल दी। इसी प्रकार बालक वर्ग में 8 से 14 वर्ष की उम्र के 28 बालक एवं 14 से 18 वर्ष की उम्र के 4 छात्रों ने ट्रायल दी। जिला खेल अधिकारी प्रशांत कुशवाह ने बताया कि ट्रायल में चयनित छात्र-छात्राओं की अंतिम सूची 20 नवंबर को जारी कर दी जाएगी।

हॉकी गेम के लिए सुबह 9 बजे से ट्रायल शुरू हुई। इस दौरान ग्वालियर से महिला अकेडमी की सहायक प्रशिक्षक नेहा रावत एवं अविनाश राजावत ने छात्रों के हुनर को परखा। नेहा रावत ने बताया कि राज्य शासन द्वारा मुरैना में हॉकी फीडर सेंटर की शुरूआत की गई है। जिसके तहत 8 से 14 तथा 14 से 18 वर्ष की उम्र के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके अलावा प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को शासन की ओर जूते, मौजे, टी-शर्ट, शॉर्टस, हॉकी किट उपलब्ध कराई जाती है। जो छात्र हॉकी फीडर सेंटर में प्रशिक्षण लेते हैं। उन्हें ग्वालियर व भोपाल में स्थित हॉकी अकेडमी में ट्रायल देना आवश्यक होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्टेडियम पर हाॅकी फीडिंग सेंटर में शामिल होने ट्रायल देती छात्रा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kMqu5E

Share this

0 Comment to "62 छात्र-छात्राओं ने दी ट्राइल; सिलेक्शन होने पर न केवल हॉकी का नि:शुल्क प्रशिक्षण मिलेगा"

Post a Comment