शादी के 7 साल के बाद पति बोला- तलाक तलाक तलाक

तीन तलाक देने पर कानून बनने के बावजूद लोग तीन तलाक दे रहे हैं। शहर के खसखसवाड़ी में शादी के सात साल के बाद पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया है। पत्नी ने पुलिस को शिकायत कर तीन तलाक सहित प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने ससुराल पक्ष पर केस दर्ज किया है।

पीड़िता फरीदा बी (30) ने बताया कि सात साल पहले खसखसवाड़ी के आजम पिता पीरू खां (32) से शादी हुई थी। शादी के एक साल के बाद बेटी हुई। परिवार में विवाद हो रहा था। 17 अक्टूबर 2020 को विवाद हो रहा था। इसी दौरान पति आजम ने तलाक तलाक तलाक बोल दिया। इसके बाद मुझे घर से भगा दिया। सोमवार को पुलिस ने आरोपी आजम पीरू, अकरम पीरू, कल्लू पीरू, पीरू, जहीर व अफसाना बी पर केस दर्ज किया है। आरोपी फरार है। तीन तलाक मामले में पति को तीन साल की सजा व जुर्माने का प्रावधान है। पीड़िता नाबालिग बच्चों के लिए मजिस्ट्रेट से भरण-पोषण, कस्टडी व गुजारा भत्ता की मांग कर सकती है। कितना गुजारा भत्ता देना है, उसका अमाउंट मजिस्ट्रेट तय करेगा। अब तक जिले में तीन से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Husband says after 7 years of marriage- divorce divorce divorce


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ID2nJ7

Share this

0 Comment to "शादी के 7 साल के बाद पति बोला- तलाक तलाक तलाक"

Post a Comment