सौंप-गुड़ में मिला रंग, काली मिर्च में हो रही दूसरे बीजों की मिलावट

आप बाजार से किराने का जो सामान खरीदकर ला रहे हैं उसमें भी दुकानदार मिलावट कर आपकी सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं।
बुधवार को मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत चलित मोबाइल वैन द्वारा 125 दुकानदारों के सैंपल मौके पर जांच किए गए, उनमें से 13 की खाद्य सामग्री अमानक निकली। वहीं गुरुवार को 31 दुकानदारों में से 4 की खाद्य सामग्री खाने लायक नहीं थी। सौंप व गुड़ जैसी रोजमर्रा की चीजों को आकर्षक दिखाने के लिए उसमें रंग की मिलावट पाई गई। वहीं काली मिर्च में उसी जैसे दिखने वाले बीज मिले हुए पाए गए। इन दुकानदारों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है कि अगर सुधार नहीं किया तो अगली बार दंडात्मक कार्रवाई होगी।

प्रदेश सरकार द्वारा 9 नवंबर से शुरू किए गए मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत प्रत्येक संभाग को एक-एक चलित मोबाइल वैन उपलब्ध कराई गई है। इसमें फूड सेफ्टी अधिकारी दुकानों से सैंपल लेकर मौके पर ही जांच कर बताएंगे कि खाद्य सामग्री सही है या उसमें कोई मिलावट है। यह वैन 10 दिन मुरैना, 10 दिन श्योपुर व 10 दिन भिंड जिले में रहेगी।

इन 13 दुकानदारों को जारी हुए नोटिस
बुधवार को चलित मोबाइल वैन में फूड सेफ्टी अधिकारी अवनीश गुप्ता, रेखा सोनी द्वारा जिन दुकानदारों की खाद्य सामग्री जांच में मिलावट पाई गई, उसमें मोहन डेयरी स्टेशन रोड, विष्णु मिल्क प्रोडक्ट गल्ला मंडी, भोलेनाथ मावा भंडार गल्ला मंडी, राजू मिष्ठान भंडार महादेव नाका, नरेश किराना स्टोर कोतवाली पड़ाव, जैन सेव भंडार मारकंडेश्वर बाजार, मोहित अग्रवाल बिहारी जी का पड़ाव, दीना गोयल सिकरवारी बाजार, रवि अग्रवाल सिकरवारी बाजार, ब्रज स्वीट्स बैरियर चौराहा, गोवर्धन मिष्ठान भंडार बैरियर चौराहा, पूनम किराना स्टोर बस स्टैंड परिसर, महेंद्र किराना स्टोर बस स्टैंड परिसर शामिल हैं। वहीं गुरुवार को हुई जांच में साक्षी किराना स्टोर, प्रिंस किराना स्टोर फाटक बाहर, श्याम भोजनालय व जैन किराना स्टोर में भी अमानक खाद्य सामग्री पाई गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fny6dK

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "सौंप-गुड़ में मिला रंग, काली मिर्च में हो रही दूसरे बीजों की मिलावट"

Post a Comment