सांवेर में सिलावट और गुड्डू ने परिवार के साथ बिताया समय, बच्चों के साथ की मस्ती, कार्यकर्ताओं से लेते रहे फीडबैक

मप्र की सबसे हॉट कही जाने वाली सांवेर सीट पर एक महीने से ज्यादा समय से चुनाव, जनसंपर्क, बैठक, सभा में व्यस्त रहने के बाद गुरुवार का भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट और कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने परिवार के साथ सुकून के पल बिताए। सुबह उठने के बाद चाय नाश्ते से लेकर खाना खाने तक, पूरा समय परिवार के साथ ही बिताया। दोनों ही नेताओं ने इस दौरान परिवार के छोटे बच्चों के साथ मस्ती भी की। इस दौरान कार्यकर्ता भी उनसे मिलते आते रहे, जिनसे वे चुनावी फीडबैक लेते रहे।

गुड्डू ने कहा- डेढ़ महीने से ज्यादा समय बाद अब परिवार के साथ दिन बिताया। दोपहर तक बच्चों के साथ ही रहे। हालांकि उसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से फोन पर चर्चा की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव, बेटी रश्मि बोरासी से बूथों की जानकारी भी ली। इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू देर रात को 2 बजे नेहरू स्टेडियम में स्ट्रांग रूम सील करवाने के बाद घर पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेसियों ने दावा किया है कि उनकी जीत पक्की है और वे 10 से 15 हजार वोट से जीतेंगे।
गुड्डू की तरह ही भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने भी पूरा समय परिवार के साथ ही बिताया। इस दौरान पूजन के बाद चाय नाश्ते से लेकर खाना तक परिवार के सदस्यों के साथ ही खाया। इस दौरान वे भी अपने पोते के साथ मस्ती करते नजर आए। दोपहर में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के घर आने पर उनके बात कर चुनावी गणित को समझा। इस दौरान सिलावट ने फोन पर ही जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, चुनाव प्रभारी रमेश मेंदोला, मंत्री उषा ठाकुर और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से बता की। शाम को वे जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पंहुचे। यहां संगठन मंत्री जयपाल सिंह चावड़ा और चुनाव प्रभारी विधायक रमेश मेंदोला से चर्चा की। भाजपा यह मानकर चल रही है कि उसे सांवेर के साथ ही निपानिया, चन्द्रावतीगंज सहित एक दर्जन से ज्यादा बड़े गांवाें अच्छे वोट मिले हैं। इसी आंकलन के आधार पर उसने भी अपने जीत का दावा किया है। भाजपाई तो यहां रिकार्ड जीत दर्ज करने की बात कह रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34YsRxA
0 Comment to "सांवेर में सिलावट और गुड्डू ने परिवार के साथ बिताया समय, बच्चों के साथ की मस्ती, कार्यकर्ताओं से लेते रहे फीडबैक"
Post a Comment