कर्ज माफी का नहीं मिला लाभ तो संस्था के सामने किसानों ने दिया धरना

आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था की स्थानीय शाखा ने 31 मार्च 2018 को कई किसानों के कालातीत कर्ज को चालू बताए जाने से उन्हें ऋण माफी योजना का लाभ नहीं मिला। इससे आक्रोशित होकर राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की इकाई ने संस्था के सामने धरना प्रदर्शन किया। तहसील अध्यक्ष भारत मुकाती के नेतृत्व में हुए धरने में संभाग उपाध्यक्ष शंकर जाट, राजेंद्र पूरे, अमृत जाट, रूपसिंह तंवर व राधेश्याम मुकाती ने कहा- सहकारी संस्था द्वारा की गई अनियमितता से करीब 275 किसान ऋण माफी योजना का लाभ नहीं ले सके। इस संबंध में जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई ना होने के कारण धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके बाद भी अगर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होती है तो तहसील संगठन आंदोलन चलाएगा। इस दौरान राजेश जाट, आत्माराम गुर्जर व अन्य मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If farmers did not get the benefit of loan waiver, the farmers staged a protest


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lbhdF6

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "कर्ज माफी का नहीं मिला लाभ तो संस्था के सामने किसानों ने दिया धरना"

Post a Comment