बहुत कम समय में नामली मंडी ने पूर्ण दर्जा प्राप्त किया : सचिव बारसे

कम समय में नामली मंडी ने उन्नति कर मंडी पूर्ण दर्जा प्राप्त किया। यह नामली के व्यापारियों के सहयोग से ही संभव हुआ। यह बात रतलाम मंडी सचिव एम एल बारसे ने कहा। कृषि उपज मंडी में दीवाली मिलन समारोह के आयोजन में वे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। शुभारंभ मंडी सचिव बारसे सहित मंडी प्रभारी शंभूसिंह सोलंकी, राजेंद्र व्यास, माधव राव भोसले ने किया।
अतिथियों का स्वागत व्यापारी अध्यक्ष श्रेणिक चतर, महेश भंसाली, राहुल नाहटा, दीपक पाटीदार तथा अन्य व्यापारियों ने किया। मंडी प्रभारी राजेंद्र व्यास ने बताया नामली मंडी को 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक 1 साल में 1 करोड़ 31 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ था। वहीं 1 अप्रैल 2020 से 17 नवंबर तक 91 लाख 18 हजार करोड़ 31 लाख का शुद्ध राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि अभी वित्तीय वर्ष के 4 माह बाकी है। नरेंद्र जैन, अशोक राठौड़ सहित मंडी के सभी व्यापारी, कर्मचारी, तुलावटी, हम्माल मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Namli Mandi attained full status in very short time: Secretary Barse


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nD5IHj

Share this

0 Comment to "बहुत कम समय में नामली मंडी ने पूर्ण दर्जा प्राप्त किया : सचिव बारसे"

Post a Comment