बैंक शाखा में आने वाला हर ग्राहक बिना मास्क के, सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान नहीं
मिहोना स्थित एसबीआई की शाखा में रोजाना 100 से अधिक ग्राहक पैसे का लेनदेन करने व अन्य कार्य से आते हैं लेकिन यहां न तो ग्राहक कोरोना गाइड लाइन का पालन करते न बैंक कर्मचारी। इतना ही नहीं बैंक प्रबंधन भी कोरोना से लापरवाह है। काउंटर पर पूछताछ व जमा-निकासी के लिए लाइन में खड़े लोगों के लिए गोले भी नहीं बनाए गए हैं। लोग एक दूसरे से सटकर खड़े होकर लेन-देन करते देखे जा सकते हैं। इसके अलावा यहां सैनेटाइजर की भी व्यवस्था नहीं है।
एक ओर जहां कोरोना महामारी अभी कम नहीं हो रही। रोजाना सैकड़ों मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं लेकिन मिहाेना एसबीआई शाखा में इसके प्रति लोग पूरी तरह से लापरवाही बरत रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र व कस्बे से आने वाले ग्राहकों को कोरोना का कोई डर नहीं है। वे न तो मास्क का उपयोग करते हैं न सैनेटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का। दोपहर बाद 3 बजे शाखा प्रबंधक के कक्ष में पूछताछ के लिए गए ग्राहक एवं शाखा प्रबंधक भी बिना मास्क के बैठे नजर आए।
शाखा में आए कुछ लोगों ने बताया कि यहां न तो गेट पर कोई रोकने-टोकने वाला है न कोरोना के प्रति किसी को भय है। यदि कोई मरीज कोरोना पॉजीटिव यहां आया तो एक साथ कई लोग संक्रमित हो सकते हैं। बैंक शाखा में आए एक ग्राहक राजेश ने बताया कि जब अधिकारी ही मास्क नहीं लगा रहे तो ग्राहक कैसे लगाएंगे। कोरोना गाइडलाइन के नियमों को दीवार पर चस्पा करना चाहिए ताकि लोग पढ़कर जागरूक हो सकें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KsWD5P
0 Comment to "बैंक शाखा में आने वाला हर ग्राहक बिना मास्क के, सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान नहीं"
Post a Comment