व्यापारी से रुपए छीनने के मामले में अज्ञात पर दर्ज किया चोरी का केस

ग्राम चिल्हाटी से कुंडई के बीच व्यापारी से रुपए का बैग छीनकर भागे अज्ञात मामले में खिलाफ पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि व्यापारी ने आवेदन में रुपए का बैग छीनकर भागने की बात कही थी। रिपोर्ट दर्ज कराते समय ऑटो से बैग उठाकर भागना बताया है। भगतसिंह वार्ड निवासी अन्ना पवार ने पुलिस को दिए आवेदन में उल्लेख किया था 1 नवंबर को ऑटो से बिस्किट, कुरकुरे सहित अन्य सामग्री बेचने के लिए डहुआ, बरखेड़, घाटबिरोली और चिल्हाटी गया था।
सामग्री बेचने के एवज में मिले रुपए को बैग में रखे थे। रात में ऑटो लेकर मुलताई लाैट रहा था। इस दौरान रास्ते में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने ऑटो के सामने बाइक खड़ी कर दी। इसके बाद बाइक सवार युवक उतरा और हथियार दिखाकर रुपए का बैग और मोबाइल छीनकर भाग गया। टीआई एसएस सोलंकी ने बताया अन्ना पवार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया वह ऑटो में किराना सामान लेकर चिल्हाटी बेचने गया था। सामान बेचकर वापस मुलताई आ रहा था। उस दौरान रास्ते में लघुशंका के लिए गया। इस दौरान रुपए का बैग अज्ञात चोर ऑटो में से चुराकर ले गए। टीआई ने बताया आवेदन और रिपोर्ट दर्ज कराते समय अन्ना पवार ने अलग-अलग घटना बताई। अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में लूट की घटना सामने आने पर धारा बढ़ाई जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38bC2fX

Share this

0 Comment to "व्यापारी से रुपए छीनने के मामले में अज्ञात पर दर्ज किया चोरी का केस"

Post a Comment