उज्जैन में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बजा, 15 जनवरी को होगा निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन

उज्जैन में नगरीय निकाय चुनावों का बिगुल बजने जा रहा है। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन किया जा चुका है। मतदाता सूची में नाम घटाने, बढ़ाने, संशोधित करने के लिए सात जनवरी तक दावे और आपत्ति की जा सकेगी। 15 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। बता दें कि उज्जैन में नगरीय निकायों के लिए करीब साढ़े 14 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें सात लाख 44 हजार पुरुष, सात लाख 16 हजार महिला और नौ सौ 62 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The trumpet for the civic elections in Ujjain, the electoral rolls will be published on January 15


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36pFZfB

Share this

0 Comment to "उज्जैन में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बजा, 15 जनवरी को होगा निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन"

Post a Comment