कॉलेजों को खोले जाने की गाइडलाइन जारी; पीजी विज्ञान, कामर्स और आर्ट की कक्षाएं 10 से होंगी शुरू

मप्र शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने कोविड-19 के प्रभाव को कम होते देख प्रदेश के कॉलेजों को चरणबद्ध तरीके से खोले जाने की गाइडलाइन जारी की है। शासन के इन निर्देशों के परिपालन के लिए रविवार को महाराजा कॉलेज प्राचार्य डॉ. डीपी शुक्ला ने स्टॉफ काउंसिल की बैठक लेकर चर्चा कर शासन की गाइडलाइन के अनुसार कॉलेज में कक्षाएं लगाने की बात कही। कोविड के खतरे को देखते हुए शासन ने बाहरी तत्वों के प्रवेश पर कॉलेज में प्रतिबंध लगाया है।
छात्र क्षमता के 50% से अधिक नहीं होगी उपस्थिति
मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. एसपी जैन ने बताया कि प्राचार्य ने बैठक में स्पष्ट किया कि प्रत्येक चरण में छात्रों की उपस्थिति छात्र क्षमता का पचास प्रतिशत से अधिक नहीं होगी। 10 जनवरी से तीनों संकाय जिसमें विज्ञान, वाणिज्य और कला के स्नातक अंतिम वर्ष व स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के छात्र अध्ययन के लिए कॉलेज आ सकेंगे। 20 जनवरी से सभी कक्षाओं के छात्रों को भौतिक रूप से कक्षा में उपस्थित रहकर अध्ययन करने की अनुमति होगी। किसी भी कक्षा में छात्र क्षमता का पचास प्रतिशत से अधिक होने पर छात्रों के पास ऑनलाइन कक्षा से जुड़ने का विकल्प रहेगा।
कॉलेज में उन्हीं छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा जो छात्र अपना और अभिभावक की सहमति के घोषणा पत्र की दो फोटो कॉपी लेकर आएंगे। इस पत्र को छात्रों के सोशल मीडिया ग्रुप में डाल दिया गया है। घोषणा पत्र की एक प्रति छात्र टयूटर गार्जियन के पास जमा करेंगे और दूसरी प्रति में टयूटर गार्जियन के हस्ताक्षर करवा कर अपने पास रखेंगे। किसी प्राध्यापक या अधिकारी द्वारा मांगे जाने पर दिखा सकेंगे।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी
प्राचार्य डाॅ. शुक्ला ने बताया कि छात्रों को कॉलेज में मास्क पहनना, कॉलेज परिसर में 6 फीट की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना व स्वयं का सैनिटाइजर लेकर आना अनिवार्य होगा। छात्र कॉलेज से आई कार्ड प्राप्त करेंगे और आई कार्ड व अपने-अपने संकाय की यूनिफॉर्म पहनकर आएंगे। बिना आई कार्ड व बिना कॉलेज ड्रेस के छात्र, छात्राओं का कॉलेज में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा।
कॉलेज परिसर में प्राचार्य की अगुआई में अनुशासन समिति, सभी विषयों के विभागाध्यक्ष व प्राध्यापक, भ्रमणशील रह कर छात्रों के कॉलेज में प्रवेश की व्यवस्था बनवाएंगे। बाहरी आगंतुकों और आवारा तत्वों के कॉलेज प्रवेश पर सख्ती से अंकुश लगाएंगे। विज्ञान, वाणिज्य व कला संकाय के स्नातक प्रथम वर्ष व स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को किसी भी वस्त्र विक्रेता के यहां उनके संकाय में संचालित रंग की यूनिफॉर्म की सामग्री आसानी से उपलब्ध है। इसलिए छात्र शीघ्र की अपनी यूनिफॉर्म की व्यवस्था कॉलेज शुरू होने के पहले कर लेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n9jIYH
0 Comment to "कॉलेजों को खोले जाने की गाइडलाइन जारी; पीजी विज्ञान, कामर्स और आर्ट की कक्षाएं 10 से होंगी शुरू"
Post a Comment