राशि 13 माह में दोगुनी करने का लालच पड़ा भारी, 175 लोगों के 5 कराेड़ रुपए लेकर भागी कंपनी

रकम 13 माह में दोगुनी करने का लालच देकर नागपुर की एजीएम डिजिटल लिमिटेड और आयुष इंटरप्राइजेस 175 लोगों के करीब 5 कराेड़ लेकर फरार हो गई। लोगों ने रकम दोगुनी हाेने के लालच में अाकर राशि कंपनी में लगा दी। कंपनी द्वारा दिए गए चेक बाउंस होने के बाद लोगों ने मंगलवार को कोतवाली थाना में कंपनी के खिलाफ शिकायत की। कंपनी में बैतूल के लोगों द्वारा करीब 5 करोड़ इन्वेस्ट किया है। कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

सदर के गेंदा चौक पर 2017 में आयुष इंटरप्राइजेस और एजीएम डिजिटल लिमिटेड नाम की कंपनी खाेली थी। जाे एक साल से यहां पर लोगों को राशि दोगुनी करने का लालच दे रही थी। कंपनी ने लोगों को झांसा दिया कि वह बड़े शहरों में एलईडी स्क्रीन पर विज्ञापन का कारोबार करती है। विज्ञापनों से उसे बड़ी इनकम होती है। कंपनी ने बैतूल के सैकड़ाें लाेगाें काे बिजनेस पार्टनर बनाकर 13 माह में राशि दोगुनी करने तथा अवधि होने पर वही राशि 18 माह में पुनः दोगुना करने का लालच दिया था।

लालच में लोगों ने 10 हजार से 5 लाख तक की राशि कंपनी में इन्वेस्ट कर दी। कंपनी के कर्मचारियों ने लोगों को 13 माह बाद दोगुनी राशि के चेक भी दिए। लेकिन यह चेक बाउंस हो रहे हैं। मंगलवार को 175 लोगों ने कंपनी में लगाई राशि की लिस्ट सहित लोगों ने बैतूलबाजार के रविंद्र आर्य, सदर निवासी पूजा धाकड़, एजीएम कंपनी नागपुर के डायरेक्टर सुशील कोल्हे तथा डायरेक्टर पंकज कोल्हे के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत की।

आयुष इंटरप्राइजेस ट्रेनिंग सेंटर के संचालक ने कहा- मुझे भी ठगा
आयुष इंटरप्राइजेस ट्रेनिंग सेंटर के रविंद्र आर्य ने कहा कि मैंने भी एजीएम कंपनी में 60 लाख रुपए का इन्वेस्ट किया है। एसपी मेडम को जुलाई में शिकायत की थी। कंपनी के खिलाफ नागपुर में एफआईआर दर्ज करवाई है। हमारी कंपनी आयुष इंटरप्राइजेस लोगाें को मोटीवेशन करने की ट्रेनिंग देती है। एजीएम कंपनी के लिए भी हमने ट्रेनिंग दी थी। बैतूल के प्रवीण गुजरे डायरेक्टर के टच में हैं। वह लोगों को भड़काकर मेरा नाम डलवा रहा है, मेरा कंपनी से कोई लेना देना नहीं है।

निवेश की गई राशि पर कंपनी 3 से 4 प्रतिशत दे रही थी बोनस
कंपनी ने बैतूल के लोगों को इस कदर झांसे में लिया कि उन्होंने अपनी जमा पूंजी भी इसमें निवेश कर दी। एक लाख के निवेश पर कंपनी प्रति माह 3 से 4 प्रतिशत रकम बतौर बोनस दे रही थी। इससे लोगों को कंपनी पर ऐतबार आ गया। इसी के चलते करीब 175 लोगों ने कंपनी में करीब 5 करोड़ रुपए निवेश कर दिए। कंपनी में और भी लोगों द्वारा निवेश किया गया है, लेकिन वह खुलकर सामने नहीं आए। ठगे गए लाेगाें की लिस्ट ओर भी बढ़ सकती है।

कंपनी के खिलाफ लोगों ने शिकायती आवेदन दिया है। मामला 2017 का है। इस मामले में जांच करने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।- संतोष पंद्रे, टीआई, कोतवाली

आयुष इंटरप्राइजेस से दिलाती थी ट्रेनिंग
शिकायतकर्ता अशोक बेले ने बताया एजीएम कंपनी लिमिटेड ने चेक दिए थे जाे बाउंस हो रहे हैं। लगभग 500 लोगों के चेक बाउंस हो गए थे। कंपनी ने कहा 13 माह में रुपए दोगुने हाे गए हैं। लेकिन 20 माह बाद भी हमें रुपए नहीं मिले। दो माह पहले भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हाे पाई। उन्होंने बताया आयुष इंटरप्राइजेस द्वारा हमें ट्रेनिंग दी जाती थी। शिकायतकर्ता वासुदेव झोड़ ने बताया कंपनी में एक लाख रुपए इन्वेस्ट किया था।

18 माह में डबल करने का कहा था। लेकिन अब चार माह से भटक रहे हैं। कंपनी में फोन लगाते हैं पर कोई उठाता नहीं। राहुल ने बताया परिचित के जरिए इस कंपनी में इन्वेस्ट किया। एजीएम कंपनी की मूल ब्रांच नागपुर में है। रविन्द्र आर्य यहां का डायरेक्टर था। जाे लोगों को सेमिनार कर जोड़ता था। एलईडी स्क्रीन पर एडवरटाइजिंग करते हैं उससे इनकम का बताकर बिजनेस पार्टनर बनाया था। डबल वापसी का कहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बैतूल। धोखाधड़ी की शिकायत कोतवाली में कराने पहुंचे लोग।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rWEAWL

Share this

0 Comment to "राशि 13 माह में दोगुनी करने का लालच पड़ा भारी, 175 लोगों के 5 कराेड़ रुपए लेकर भागी कंपनी"

Post a Comment