प्रो. हिमांशु राय- हैंग जैसा था 2020, नए साल में करें रीस्टार्ट

एक बार एक राजा एक संत के पास गया और उससे निवेदन किया कि मुझे कोई ऐसा मंत्र दीजिए कि मैं सफलता में खुशी से पागल न हो जाऊं, और मैं दुःख में अवसाद में न डूब जाऊं। संत ने राजा को एक छोटी सी कागज की पर्ची पर एक मंत्र लिखकर दिया। वह मंत्र आज भी प्रासंगिक है कि ‘ऐसा हमेशा नहीं रहेगा’। जरूरत है नए वर्ष की नई शुरुआत करने और बीते वक्त को कंट्रोल+अल्टर+डिलीट कर रीस्टार्ट करने की।

कंट्रोल + अल्टर + डिलीट=रीस्टार्ट 2021
स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास करता है। नए साल की शुरुआत स्वयं पर ‘कंट्रोल’ रखकर करें- चाहे बात हमारे विचारों की हो, स्वास्थ्य की हो या भावनाओं की। गुस्सा, घृणा, हीन भावना से स्वयं को दूर रखें और मन में स्थिरता लाएं। इसके लिए जरूरी है कि हम न सिर्फ मन से, बल्कि शरीर से भी स्वस्थ रहें। हर रोज व्यायाम करने और पौष्टिक भोजन करने से हम हर पहलू को ‘कंट्रोल’ कर सकते हैं।

निरंतर परिवर्तन ही संसार का सत्य है। इसे अपनाने की क्षमताएं एक व्यक्ति के जीवन की सफलता का आधार है। बस जरूरत है अपनी सोच को भी ‘अल्टर’ करने, यानी बदलने की और समय के साथ हो रहे इसी बदलाव को स्वयं के जीवन का अभिन्न अंग बनाने की। आत्मनिरीक्षण करें और जानें वो कौन सी आदतें हैं, जिन्हें आप बदलना चाहते हैं।

परिवर्तन अपनाने के साथ-साथ हमें ‘डिलीट’ भी करनी होंगी बुरी आदतें, नकारात्मक व्यक्तियों का साथ, लालच, मात्र जरूरतों पर ध्यान देकर आगे बढ़ने की प्रवृत्ति; जिससे हम मन को भी काबू में रख सकें।

नए साल का ‘रीस्टार्ट’ करने के लिए हमें हमारे जीवन में एक उद्देश्य खोजने की जरूरत है। चाहे वह व्यापार को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कोई नया लक्ष्य हो, चाहे वह कॅरियर में आगे बढ़ने के लिए स्वयं को ‘अपग्रेड’ करना हो। कालिदास ने कहा है काल क्रम के हिसाब से संसार परिवर्तनशील है। बदली हुई परिस्थितियों के अनुरूप प्रगति की नई परिभाषा तय करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईआईएम इंदौर के निर्देशक प्रो. हिमांशु राय


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ngl044

Share this

0 Comment to "प्रो. हिमांशु राय- हैंग जैसा था 2020, नए साल में करें रीस्टार्ट"

Post a Comment