एटीकेटी आने पर बीयू ने 250 विद्यार्थियों के रोके नतीजे, परीक्षा फॉर्म भरने नहीं खुली लिंक

शासकीय महाविद्यालय के 250 से अधिक विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय ने जारी नहीं किया है। इन्हें पिछले सेमेस्टर में एटीकेटी की पात्रता आई थी। अब अगले सेमेस्टर में उन्हें प्रवेश नहीं मिल पा रहा है।
70 से अधिक विद्यार्थी ऐसे हैं, जिन्हें आवेदन के बाद महाविद्यालय में प्रवेश तो मिल गया, लेकिन अब वह अगली कक्षा के परीक्षा फार्म दाखिल नहीं हाे पा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए फार्म की लिंक ओपन नहीं हो रही है। ऐसे में परेशान विद्यार्थी महाविद्यालय के चक्कर काट रहे हैं, जहां से उन्हें विश्वविद्यालय स्तर की समस्या होने की बात कहकर लौटाया जा रहा है। 6 जनवरी को भी यहां कई विद्यार्थी परेशान होते नजर आए। प्राचार्य आरके शर्मा का कहना है कि ऐसे विद्यार्थियों को सशर्त परीक्षा फार्म जमा करने की अनुमति दी गई है। दूसरी ओर विद्यार्थी शाम तक इंटरनेट कैफे पर परेशान होते रहे, लेकिन फार्म भरने के लिए लिंक ओपन नहीं हुई। 6 जनवरी परीक्षा आवेदन की अंतिम तारीख थी। महाविद्यालय के सूत्रों के अनुसार इसे 16 जनवरी तक बढ़ाया गया है।
यह समस्याएं भी, जो विद्यार्थियों की परेशानियां बन रही है: प्राचार्य डॉ. शर्मा के अनुसार बीते सालों तक एटीकेटी के परीक्षार्थियों का अंतिम सेमेस्टर का रिजल्ट रोका जाता था, लेकिन इस बार सभी रिजल्ट रोक दिए हैं, जिससे विद्यार्थियों की परेशानियां बढ़ गई है। हालाकि 70 विद्यार्थियों ने सुधार के लिए आवेदन दिए हैं, जाे विश्वविद्यालय भेज दिए गए हैं। इन्हें अगली कक्षा में प्रवेश भी मिल गया है। बाद में 80 विद्यार्थियों ने भी ऐसी ही समस्या बताई है। ऐसे करीब 100 विद्यार्थी और भी हो सकते हैं, जिनका रिजल्ट रोका गया है।

ऐसी-ऐसी दिक्कतें आ रही है छात्र-छात्राओं काे

1. परीक्षा फार्म दाखिल नहीं कर पाई छात्रा: एमए अंग्रेजी विषय के दूसरे सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्रा रोशनी पंचोली ने बताया कि उन्हें पहले सेमेस्टर में प्रोज के प्रश्नपत्र में एटीकेटी की पात्रता आई थी। इसी आधार पर उसका दूसरे सेमेस्टर का रिजल्ट जारी नहीं किया गया। ​​​​​​​

2. प्रवेश मिलने के बाद भी असमंजस में छात्र: एमए राजनीति विज्ञान के दूसरे सेमेस्टर के छात्र प्रहलादसिंह पंवार ने बताया कि पहले सेमेस्टर के दो विषयों में एटीकेटी की पात्रता आने के बाद विवि ने दूसरे सेमेस्टर का परिणाम जारी नहीं किया। तीसरे सेमेस्टर में प्रवेश दे दिया है। इससे असमंजस बना है।​​​​​​​

3. अंकसूची न हाेने से नहीं कर पा रहे आगे की पढ़ाई: वर्ष 2020 में एमए हिंदी साहित्य विषय के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा दे चुकी छात्रा संगीता विश्वकर्मा ने बताया कि उन्हें दूसरे सेमेस्टर के एक विषय में एटीकेटी की पात्रता आई थी, जिसके सीसीई जमा कर चुकी हैं, पर रिजल्ट जारी नहीं किया गया।​​​​​​​

सशर्त अनुमति दी
^जिन विद्यार्थियों के रिजल्ट रुके हैं, उन्हें विश्वविद्यालय ने एडमिशन व परीक्षा फार्म जमा करने की सशर्त अनुमति दी है। ऐसे छात्र परीक्षा फार्म भर सकते हैं, लेकिन रुके हुए रिजल्ट में फेल होने पर वह परीक्षा नहीं दे सकेंगे। हमारे पास 70 विद्यार्थियों ने ऐसी ही समस्याओं के आवेदन दिए हैं, जिनका निराकरण हो गया है।
– डॉ. आरके शर्मा, प्राचार्य​​​​​​​



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BU stops the results of 250 students at ATKT


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hSySRg

Share this

0 Comment to "एटीकेटी आने पर बीयू ने 250 विद्यार्थियों के रोके नतीजे, परीक्षा फॉर्म भरने नहीं खुली लिंक"

Post a Comment