दुकान का टीन काटकर घुसे चोर, 2 हजार रु. ले गए; बस स्टैंड स्थित खाद बीज की दुकान में सेंध
बस स्टैंड परिसर की खाद-बीज की दुकान में चोरों ने सेंध लगा दी। दुकान का टीन काटकर चोर अंदर घुसे। दुकान में रखे दो हजार रुपए चुरा लिए। इससे पहले भी इसी दुकान में दो बार चोरी हो चुकी है।
इधर, पलकमती रपटे पर खड़ी बाइक हो गई चोरी
सोहागपुर| किलापुरा वार्ड स्थित पलकमती रपटे पर खड़ी बाइक बुधवार को चोरी हो गई। पुलिस ने बताया कि फरियादी बलराम पिता सखाराम धानक (45) ग्राम चीचली ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी मोटरसाइकिल एमपी 05 एमवाई 1835 पलकमती रपटे पर खड़ी थी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया है पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JR1ugZ
0 Comment to "दुकान का टीन काटकर घुसे चोर, 2 हजार रु. ले गए; बस स्टैंड स्थित खाद बीज की दुकान में सेंध"
Post a Comment