जनवरी के 3 दिन में 36 पॉजिटिव मिले, दिसंबर की तुलना में 41% कम, रिकवरी रेट भी 5% बढ़ा

जनवरी में अब तक 36 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। पिछले दो माह की तुलना की जाए तो नवंबर के शुरुआती तीन दिन में ही 59 नए संक्रमित मरीज मिले थे। वहीं दिसंबर के पहले तीन दिन में नए पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 61 का था, लेकिन जनवरी के पहले ही दिन की शुरुआत 9 पॉजिटिव मरीजों के साथ हुई।

वहीं इस माह के तीन दिनों में अब तक सिर्फ 36 पॉजिटिव मरीज ही मिले हैं। जो कि पिछले दो माह की तुलना में 41 फीसदी तक कम हैं। इस महीने रिकवरी रेट में भी सुधार आया है। अब तक पॉजिटिव मिले मरीजों में से 95 प्रतिशत लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि नवंबर में रिकवरी रेट 91 प्रतिशत और दिसंबर में 90 प्रतिशत था।

जिले में 14 नए पॉजिटिव मरीज मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 5060 पर पहुंचा
जिले में रविवार को 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इन्हें मिलाकर सागर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5060 पर पहुंच गया है। रविवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार नेहा नगर मकरोनिया में 80 वर्षीय वृद्ध, पद्माकर नगर मकरोनिया में 63 वर्षीय वृद्ध, बेरखेड़ी गुरु में 71 वर्षीय वृद्ध, नागेश्वर मंदिर के पास मोतीनगर में 64 वर्षीय वृद्ध, भाग्योदय हॉस्पिटल में भर्ती 67 वर्षीय वृद्ध, जेल क्वार्टर गोपालगंज में 38 वर्षीय पुरुष, द्वारिका विहार कॉलोनी में 62 वर्षीय पुरुष, सुरखी में 32 वर्षीय, पुरुष इंद्रप्रस्थ कॉलोनी तिली में 52 वर्षीय महिला, पोद्दार कॉलोनी में 62 वर्षीय पुरुष और उनकी 62 वर्षीय पत्नी, समनापुर में 40 वर्षीय महिला, सिविल लाइन में 39 वर्षीय पुरुष और जियामापुरम कॉलोनी तिली में 71 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

बगैर लक्षण के मरीजों के लिए बने केयर सेंटर बंद होंगे
सागर | स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण के चलते सागर समेत प्रदेशभर में बने कोरोना केयर सेंटरों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य और कोविड-19 की व्यवस्थाओं की नोडल अधिकारी डॉ. वीणा सिन्हा ने बताया कि बिना लक्षण और मामूली लक्षणों वाले मरीजों की देखरेख के लिए कोविड केयर सेंटर बनाए थे लेकिन अब इनमें पहुंचने वालों की संख्या लगभग न के बराबर है। ऐसे में इन सेंटर्स को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

हालांकि प्रदेश में सिर्फ भोपाल में कोविड केयर सेंटर चालू रहेंगे। भविष्य में इनकी आवश्यकता लगने पर जिला कलेक्टर राज्य स्तर से अनुमति प्राप्त कर इन्हें फिर से चालू कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं और सभी व्यवस्थाएं पहले की तरह यथावत संचालित रहेंगी। गौरतलब है कि सागर में बीड़ी अस्पताल, ज्ञानोदय और एसवीएन कॉलेज को कोरोना केयर सेंटर बनाया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1 से 3 तरीख को नवंबर, दिसंबर और जनवरी 2021 में मरीजों की स्थिति


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ncMoQq

Share this

0 Comment to "जनवरी के 3 दिन में 36 पॉजिटिव मिले, दिसंबर की तुलना में 41% कम, रिकवरी रेट भी 5% बढ़ा"

Post a Comment