अतिकुपोषण के शिकार 300 बच्चे स्वस्थ, अब 400 बच्चों को घर जाकर पोषण आहार देंगे समाजसेवी

शहर में असहाय व वृद्धों के लिए निशुल्क भोजन उपलब्ध करा रही सीताराम रसोई समिति से जुड़े समाजसेवियों ने कुपोषण मुक्त सागर का अभियान शुरू किया है। पहले चरण में 300 बच्चों को गाेद लिया था। इन सभी काे आंगनबाड़ी केंद्र में पाेषण आहार दिया गया। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।

समिति ने दूसरे चरण में 400 बच्चाें काे गाेद लिया है। सचिव इंजीनियर प्रकाश चौबे ने बताया कि लॉकडाउन के कारण समिति की ओर से दिया जाने वाला पाेषण आहार उपलब्ध कराने का अभियान राेकना पड़ा था। हाल ही में समिति अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र चौदहा, सदस्य आलोक अग्रवाल, कृष्णपाल ठाकुर, दिलीप मुखारया, राजकमल केशरवानी, मनोज डेंगरे, राजेश गुप्ता और प्रभात जैन के साथ बैठक में तय हुआ है कि अब इसी हफ्ते से फिर से अभियान शुरू करेंगे। हर महीने 10 से 15 दिन के अंतराल में आंगनबाड़ी के माध्यम से अतिकुपाेषित बच्चाें काे घर पर ही पाेषण आहार का पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा।

चना, मूंगफली, तिल-गुड़ से तैयार किया पाेषण आहार
समिति सदस्याें ने अपने खर्च पर मुरमुरा, चना, मूंगफली, तिल व गुड़ से विशेष तरह का पाेषण आहार तैयार कराया है। इस फार्मूले काे पाेषण पुर्नवास केंद्र एनआरसी ने भी एप्रूव्ड कर दिया है। शासन की तरफ से अभी अतिकुपाेषित व कुपाेषित बच्चाें काे दूध दिया जा रहा है। इस पाेषण आहार काे एक निश्चित मात्रा में दूध के साथ या फिर अलग से भी बच्चाें काे दे सकते हैं।

अच्छे परिणाम मिले हैं, सभी बच्चों का वजन बढ़ गया
महिला बाल विकास की परियाेजना अधिकारी साधना अबिद्रा ने बताया कि शहर की दाेनाें परियाेजना की आंगनबाड़ियाें में दर्ज 400 और अतिकुपाेषित बच्चाें काे सीताराम रसाेई समिति पाेषण आहार उपलब्ध कराएगी। इसके पहले जिन बच्चाें काे पाेषण आहार उपलब्ध कराया गया। उन सभी का वजन बढ़ गया है। अच्छे परिणाम सामने आए थे।

1 साल के बच्चे का वजन 7 किलाे से ज्यादा हाेना चाहिए
महिला बाल विकास का विभाग के एक मापदंड के अनुसार 1 साल के बच्चे का वजन 7 किलाे से अधिक हाेना चाहिए। इससे कम है ताे उसे अतिकुपाेषित मना जाएगा। बच्चे की भुजा का नाप लेकर भी इन्हें चिन्हित करते हैं। भुजा 11.5 सेमी से कम हाेने पर उन्हें एनआरसी भेजा जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सागर| मां की गाेद में यह 2 साल का चित्रांश है। अब कुपोषण से मुक्त है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pLFDH0

Share this

0 Comment to "अतिकुपोषण के शिकार 300 बच्चे स्वस्थ, अब 400 बच्चों को घर जाकर पोषण आहार देंगे समाजसेवी"

Post a Comment