आदर्श नगर निगम को हैंडओवर, फिर भी नहीं पहुंचते सफाईकर्मी; चंदा करके नालियां साफ करवाते हैं रहवासी

नागझिरी क्षेत्र स्थित यह कॉलोनी आदर्श नगर है। जैसा नाम वैसा इस कॉलोनी में कुछ नहीं। कॉलोनी नगर निगम को हैंडओवर हो चुकी है इसलिए रहवासी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था न होने पर कॉलोनाइजर को नहीं, निगम को कोस रहे हैं।

यहां सालों से मकान बनाकर रह रहे सादिक हुसैन कुरैैशी, राज भटनागर, विनोद गौतम, चंद्रशेखर गौतम, अनवर हुसैन, गोविंद चौहान आदि बताते हैं घरों से कचरा उठाने तो निगम की टीम समय पर पहुंचती है, लेकिन कभी सड़क अथवा नालियों की सफाई करने कोई नहीं आता। रहवासी चंदा करके सड़क और चोक हुई नालियों की सफाई कराते हैं। मगर घरों के सेप्टिक टैंक की गंदगी अगर नालियों में हो तो निजी सफाईकर्मी मुंहमांगे रुपए मांगते हैं। जबकि निगम को रहवासी संपत्तिकर, समेकित कर, विकास कर सहित अन्य करों का भुगतान करते हैं।

कॉलोनी में 100 से ज्यादा सूअर, गंदगी फैलाते हैं
कॉलोनी के बी-1 सेक्टर के 13 नंबर मकान में रहने वाली उमा भटनागर ने बताया नालियों की गंदगी हम ही साफ करते हैं। मगर सड़क पर गंदगी होने से बदबू और मच्छर दोनों होते हैं। कॉलोनी में 100 से ज्यादा सूअर है, जो नालियों की गंदगी को सड़कों पर फैलाते हैं।

निगम के एप पर शिकायत का नहीं होता निराकरण
रहवासियों का कहना है समस्या का निराकरण करने के लिए निगम ने एप की जो सुविधा दी है, उस पर शिकायत तो दर्ज होती है, मगर निराकरण नहीं होता। निगम कार्यालय पहुंचते हैं तो मैन पावर कम होने की दुहाई दी जाती है। रहवासियों ने चेतावनी दी कि इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में अगर उनसे फीडबैक मांगने टीम पहुंची तो वह निगम द्वारा अपनाए जा रहे दोहरे मापदंड की शिकायत करेंगे। मामले में निगमायुक्त क्षितिज सिंघल ने जल्द ही कॉलोनी में सफाई अभियान चलाने की बात कही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कॉलोनी में गंदगी से नालियां चोक है और सूअर घूमते नजर आते हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hNorhN

Share this

0 Comment to "आदर्श नगर निगम को हैंडओवर, फिर भी नहीं पहुंचते सफाईकर्मी; चंदा करके नालियां साफ करवाते हैं रहवासी"

Post a Comment