मनरेगा में मशीनों से कराया जा रहा कार्य, पंचायत कर्मियों ने सरपंच पति के खिलाफ की शिकायत

जनपद पंचायत पृथ्वीपुर की ग्राम पंचायत मुडैनी में सरपंच पति द्वारा मनरेगा योजना में मशीनों से कार्य कराने के चलते सचिव और रोजगार सहायक ने जनपद सीईओ काे पत्र सौंपकर शिकायत की है। मनरेगा कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ शासकीय कर्मचारियों ने सरपंच पति की जांच की मांग की है।
ग्राम रोजगार सहायक मनोज कुमार कुशवाहा ने सीईओ को दिए आवेदन में लिखा कि ग्राम पंचायत मुडैनी की सरपंच देवी कुशवाहा के पति राजाराम कुशवाहा के द्वारा नवीन तालाब निर्माण शासन की टोरिया के पास निर्माण कार्य पर कोई भी मजदूर नहीं लगाए गए। सभी कार्यों को ट्रैक्टरों से कराया जा रहा है।

सरपंच पति राजाराम कुशवाहा द्वारा फर्जी मस्टर रोल निकालने का दवाब बनाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि अगर मस्टर पर दर्ज नहीं किए गए तो पद से हटा देंगे। इसी सचिव हाकिम सिंह क्षत्रीय ने भी सरपंच पति पर कई कार्याे में लापरवाही करने का आरोप लगाया है। मनरेगा में भ्रष्टाचार करने की शिकायत जनपद पंचायत सीईओ से की थी। शिकायत पर जनपद सीईओ ने एपीओ मनरेगा को जांच करने के आदेश दिए है, लेकिन अभी तक जांच पूरी नहीं हो सकी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Panchayat workers complain against sarpanch husband for working with machines in MNREGA


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38dtd4K

Share this

0 Comment to "मनरेगा में मशीनों से कराया जा रहा कार्य, पंचायत कर्मियों ने सरपंच पति के खिलाफ की शिकायत"

Post a Comment