नदी किनारे, बगीचों में सर्चिंग, मृत मिला कौआ; पोल्ट्री फॉर्म संचालकों को पशु चिकित्सा विभाग के अफसर देंगे समझाइश

बर्ड फ्लू की आशंका के बीच बुधवार को भी कौओं की मौत का सिलसिला जारी रहा। कार्तिक मेला मैदान के सांस्कृतिक मंच के सामने जिस स्थान पर मंगलवार को एक कौए की मौत हुई थी, उसके पास ही एक और कौआ मृत मिला।
पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ. एचवी त्रिवेदी ने बताया मृत मिले कौओं के सैंपल जांच के लिए भोपाल स्थित हाई सिक्युरिटी लैब भेजे हैं। वहां से बुधवार शाम तक रिपोर्ट नहीं आई है। ऐसे में इसे बर्ड फ्लू कहना जल्दबाजी होगा।
पशु चिकित्सा विभाग के दल ने बुधवार को नदी किनारे और बगीचों में सर्चिंग की। विभाग ने गुरुवार को पोल्ट्री फॉर्म संचालकों की बैठक बुलाई है। उन्हें समझाइश दी जाएगी कि ऐसे वातावरण में क्या एहतियात बरतें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JWM7DW
0 Comment to "नदी किनारे, बगीचों में सर्चिंग, मृत मिला कौआ; पोल्ट्री फॉर्म संचालकों को पशु चिकित्सा विभाग के अफसर देंगे समझाइश"
Post a Comment