प्रदेश में नहीं होगी हुक्का व रेव पार्टी, पत्थरबाजों को आजीवन कारावास हाेगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में घोषणा की कि पत्थरबाज और मिलावटखोर अब जीवनभर जेल में सड़ेंगे। मेरी सरकार लव जिहाद की तरह इनके खिलाफ भी कड़ा कानून लाने जा रही है। मैं गुंडे, बदमाश और माफिया-मिलावटखोरों को फिर चेता रहा हूं, प्रदेश छोड़ देना नहीं तो बर्बाद कर दूंगा। बिल्डिंग-मकान तुड़वा दूंगा।

प्रदेश में कही भी हुक्का और रेव पार्टी नहीं होने दी जाएगी। नशे की परंपरा इंदौर में पनपने नहीं दी जाएगी। भूमाफियाओं से जमीन लेकर जरूरतमंद परिवारों को पट्टे पर देंगे। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ भी कानून लाऊंगा। वे निरंजनपुर में स्वनिधि संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे।

कई सौगातें; 7 फ्लायओवर, ओम रेखा सर्किट में मांडू और हनुवंतिया भी जुड़े

  • पीपल्याहाना फ्लायओवर लोकार्पित।
  • केबल कार चलाने के प्रोजेक्ट को मंजूरी।
  • रेडिसन चौराहा, खजराना, रोबोट चौराहा, मूसाखेड़ी, आईटी पार्क चौराहा, भंवरकुआं, विजय नगर चौराहे पर फ्लायओवर मंजूर।
  • शहर में 10 स्थानों पर ठेला जोन और 10 स्थानों पर दैनिक बाजार बनेंगे।
  • इंदौर तथा आसपास के धार्मिक स्थानों को मिलाकर धार्मिक पर्यटन ओम सर्किट बनेगा। इसमें खजराना मंदिर, उज्जैन, ओंकारेश्वर के साथ मांडू, हनुवंतिया को भी जोड़ा है।
  • खजराना गणेश मंदिर में शिव परिवार संग्रहालय का निर्माण होगा।
  • सनावदिया में 10 एकड़ क्षेत्र में नई रेती मंडी, लोहा मंडी को स्कीम 78 निरंजनपुर और लॉजिस्टिक हब में शिफ्ट करेंगे। छावनी अनाज मंडी कैलोद करताल में 55 एकड़ जमीन पर शिफ्ट होगी।
  • पर्यावरण संरक्षण के तहत 22 जलाशयों के जीर्णोद्धार की योजना।
  • 107 करोड़ की लागत का वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का भूमिपूजन, अमृत प्रोजेक्ट में तैयार 8 टंकियां लोकार्पित, 4 एसटीपी का लोकार्पण।
  • स्मार्ट सिटी के तहत इनक्यूबेशन सेंटर और 56 दुकान के विकास कार्यों का लोकार्पण।
  • महालक्ष्मी नगर और मूसाखेड़ी में मेनरोड का निर्माण होगा।
  • पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया के लिए 121 किसानों ने जमीन सौंपी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35hh6ls

Share this

0 Comment to "प्रदेश में नहीं होगी हुक्का व रेव पार्टी, पत्थरबाजों को आजीवन कारावास हाेगा"

Post a Comment