पूरे शहर में सड़कों पर ही की जा रही वाहनों की पार्किंग, कटरा फुटपाथ पर सालों से खड़े हैं वाहन

शहर में सड़क किनारे होने वाली वाहनों की पार्किंग की वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लंबे समय से चली आ रही इस समस्या पर जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं है। मुख्य बाजार में खरीददारी के लिए आने वाले लोगों सड़क किनारे या सड़कों पर खड़े किए जा जाते हैं। क्योंकि पिछले कई सालों से सड़क किनारे बनी बिल्डिंग के वाहन फुटपाथ पर पार्क होते आ रहे हैं। जिन पर कार्रवाई नहीं होती। इसकी वजह से चौड़ी सड़कें भी और संकरी हो जाती हैं।
निर्माण जारी, फिर भी निगम प्रशासन का नहीं है ध्यान
नगर निगम कमर्शियल कॉम्पलेक्स के निर्माण पर अभी भी ध्यान देने के लिए तैयार नहीं है। इसकी वजह से जिन कॉम्पलेक्स का निर्माण चल रहा है। उनमें भी पार्किंग की जगह दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। इतना ही नहीं पिछले कुछ सालों में जो बिल्डिंगों में नियम विपरीत निर्माण किया है, उन पर भी कार्रवाई नहीं कर पाए हैं। जबकि सभी कमर्शियल बिल्डिंगों के निर्माण की परमिशन नगर निगम से जारी की जाती है।
शहर की तस्वीर : हर सड़क किनारे वाहनों की कतार
पिछले साल ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए अप्सरा टॉकीज के पास नया अंडरब्रिज तैयार किया गया था ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। लेकिन इस अंडरब्रिज के पास ही लोगों ने अवैध पार्किंग बना ली है। जहां दुकानदार अपनी गाड़ियां पार्क करने लगे हैं।
इस वजह से शहर की पूरी जनता परेशान
घरों के सामने खड़े रहते है वाहन {पार्किंग नहीं है {फुटपाथ पर दुकानें {दुकानदारों का अतिक्रमण।
लोक परिवहन : ऑटो और मैजिक यहां-वहां खड़े रहते हैं। सवारियों के चक्कर में जाम जैसी स्थिति बन जाती है।
पुलिस और निगम संयुक्त कार्रवाई कर रहे हैं
शहर में पार्किंग को लेकर नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है। पुलिस चालान भी बना रही है। वहीं जिन कमर्शियल बिल्डिंगों में पार्किंग नहीं है उनकी भी जांच जारी है।
-आरपी अहिरवार, निगमायुक्त
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XfD6sE
0 Comment to "पूरे शहर में सड़कों पर ही की जा रही वाहनों की पार्किंग, कटरा फुटपाथ पर सालों से खड़े हैं वाहन"
Post a Comment