1 जून से खंडवा में रुकेंगी 14 स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा
दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर 1 जून से विशेष ट्रेनों का परिचालन पुन: शुरू हो जाएगा। खंडवा जंक्शन पर संभवत: पहली ट्रेन 01093 अप, मुंबई सीएसटी-वाराणसी, महानगरी एक्सप्रेस का स्टॉपेज होगा। रेलवे बोर्ड ने इसके लिए गाइडलाइन जारी की है। इसकाे लेकर तैयारियां की जा रही हैं। गाइड लाइन के मुताबिक ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पहुंचना जरूरी होगा। इस दौरान कोविड 19 के तहत यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। यात्रियों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दूरी बनाकर खड़ा रहना होगा। ट्रेन के प्लेटफार्म पर आते ही यात्रियों को ट्रेन के अंदर प्रवेश व बाहर आने के लिए नियमानुसार आना-जाना पड़ेगा। कोरोना महामारी से बचाव व यात्रियों की सुविधा के लिए सभी रेलवे स्टेशनों पर यह प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
1 जून से विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा। खंडवा जंक्शन पर अप-डाउन की 14 ट्रेनें रुकेंगी। यात्रियों को डेढ़ घंटे पहले यहां आना होगा। कोविड 19 जांच में फिट होने पर ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी। यात्रियों को गाइड लाइन का पालन करना होगा।
- जीएल मीणा, स्टेशन प्रबंधक, मध्य रेल, खंडवा
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gCU4JZ
0 Comment to "1 जून से खंडवा में रुकेंगी 14 स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा"
Post a Comment