2.25 करोड़ रु. लेकर तीन साल पहले भागी चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार

शहर और आसपास के गांवों के 50 लोगों का करीब 2.25 करोड़ रुपए लेकर भागी चिटफंड कंपनी के दूसरे आरोपी कंपनी के डायरेक्टर को पुलिस ने गुरुवार को पकड़ लिया। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
यहां बता दें कि शहर के फक्कड़ चौराहा निवासी आरोपी ओमप्रकाश शर्मा पुत्र लक्ष्मी चंद्र शर्मा, राजेंद्र शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा एवं बालाजी नगर अटेर रोड भिंड निवासी रामसेवक शर्मा पुत्र अवधबिहारी शर्मा ने श्योपुर में कल्पवृक्ष डेयरी इंडिया लिमिटेड के नाम से 2007 में ब्रांच शुरू की। जिसमें श्योपुर सहित आसपास के गांव के 50 लोगों ने दो से ढाई करोड़ रुपए की राशि जमा की थी। वर्ष 2011 में चिटफंड कंपनियों पर देशभर में हुई कार्रवाई के बाद उक्त आरोपियों ने अपनी कंपनी का नाम बदलकर नंदीश्वर रियल टेक इंडिया लिमिटेड कर लिया। 2017 में एफडी की अवधि पूरी होने पर कंपनी निवेशकों की राशि लेकर रफूचक्कर हो गई। मामले में पूर्व में ओमप्रकाश शर्मा को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ALbvr6

Share this

0 Comment to "2.25 करोड़ रु. लेकर तीन साल पहले भागी चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार"

Post a Comment