नए जिलाध्यक्ष के विरोध में विधायक सहित कई कांग्रेसियों ने की बैठक, बोले- अध्यक्ष नहीं बदला तो इस्तीफा दे देंगे

कांग्रेस में पूर्व विधायक बृजराज सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद बुधवार काे नियुक्त किए नए जिला अध्यक्ष अतुल चौहान का विराेध शुरू हाे गया है। इस मुद्दे पर कांग्रेस फिर दो धड़ों में बंट गई है। गुरुवार को नए जिलाध्यक्ष अतुल चौहान और विधायक बाबू जंडेल ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि अलग-अलग मनाई। इसी दौरान विधायक के निवास पर हुई बैठक में शामिल कांग्रेसियों ने एकजुट होकर नए जिलाध्यक्ष का विरोध किया और उन्हें हटाने की मांग की। इन कांग्रेसियों ने फोन पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह से कहा कि यदि अध्यक्ष नहीं बदला तो अधिकतर कांग्रेसी इस्तीफा दे देंगे।
गुरुवार को राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस पहले की तरह ही दो धड़ों में बंटी नजर आई। पहले भी कांग्रेस में इसी प्रकार दो धड़े चल रहे थे, तब आधे कांग्रेस नेता पूर्व विधायक बृजराज सिंह चौहान के खिलाफ थे और उन्हें पद से हटाने की मांग कर रहे थे। उनके इस्तीफे और पार्टी छोड़ने के बाद नए जिलाध्यक्ष बने अतुल चौहान का भी अब विरोध होने लगा है। विधायक बाबू जंडेल के निवास पर गुरुवार को इसे लेकर बैठक की गई, जिसमें विधायक ने कहा कि पार्टी ने उनकी बात भी नहीं रखी, जबकि वह 40 हजार से ज्यादा मतों से जीतकर आए हैं। उन्होंने भी नए जिलाध्यक्ष को बदलने की पेशकश की है। प्रदेश कांग्रेस सचिव रामलखन हिरनीखेड़ा ने सबसे पहले इस्तीफे की पेशकश की। उन्होंने बैठक में कहा कि प्रदेश कांग्रेस ने अध्यक्ष को नहीं हटाया तो वे पार्टी व सभी पदों से इस्तीफा दे देंगे। इनके कहने के बाद ही अधिकतर कांग्रेसी भी यह कहने लगे और इससे पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को अवगत कराया गया। बैठक में कांग्रेस नेता रामलखन गुप्ता, रमेश गोयल, चौधरी गिर्राज सिंह, योगेश जाट, रितेश तोमर ने भी जिलाध्यक्ष को बदलने की मांग की। उन्होंने फोन पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से कहा कि इस नियुक्ति को तत्काल बदला जाए, नहीं तो अधिकतर कांग्रेसी इस्तीफा देकर घर बैठ जाएंगे।
रावत के खास चौधरी भी विरोध में, बोले- हमने क्या कांग्रेस का काम नहीं किया
कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत के खास माने जाने वाले प्रदेश कांग्रेस सचिव चौधरी गिर्राज सिंह ने भी नियुक्ति का विरोध किया है। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट डाली है, जिसमें उन्होंने नए जिलाध्यक्ष के घर से तोमर के चुनाव प्रचार के संचालन तक की बात लिखी है। हालांकि यह बात उन्होंने घूमा-फिराकर लिखी। उन्होंने लिखा कि रावत जी यह नहीं जानते कि तोमर के चुनाव प्रचार कहां से चलते हैं। हम समाज को छोड़कर कांग्रेस में है और फिर भी नजरअंदाज कर दिए गए। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी ने फैसला नही बदला तो जो निर्णय सब कांग्रेसी लेंगे, वही उनका होगा। हालांकि बाद में उन्होंने उक्त पोस्ट डिलीट कर दी।
नए जिलाध्यक्ष चौहान व विधायक जंडेल ने अलग-अलग मनाई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि
नए जिलाध्यक्ष अतुल चौहान के नेतृत्व में शहर की केबीएस मार्केट में कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई लेकिन यहां कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल से लेकर अन्य कांग्रेसी नहीं पहुंचे। इस कार्यक्रम में योगेश जाट, कुंजबिहारी सर्राफ सहित कुछ ही नेता गए। उधर, विधायक बाबू जंडेल ने अपने निवास पर राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई। इसमें चौधरी गिर्राज सिंह, रामलखन गुप्ता, रामलखन हिरनीखेड़ा, राहुल सिंह चौहान, रमेश गोयल सहित अन्य कांग्रेसी पहुंचे। इससे साफ है कि कांग्रेस एक बार फिर दो धड़ों में बंट गई है।
पार्टी ने फैसला नहीं बदला तो दे दूंगा इस्तीफा
पार्टी ने जिलाध्यक्ष बनाने में गलती की है। हम सभी कांग्रेसी एक हैं, लेकिन नियुक्त को लेकर कतई नहीं। पार्टी ने बिल्कुल भी दूसरे कार्यकर्ताओं का ध्यान नहीं रखा और न ही विधायक से सहमति ली। अगर फैसला नहीं बदला तो सभी पदों से इस्तीफा दे दूंगा।
रामलखन हिरनीखेड़ा, सचिव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी
25 साल से काम कर रहा हूं, हमारा पूरा परिवार कांग्रेसी
पिछले 25 सालों से मैं सक्रिय रूप से श्योपुर के विकास, किसान व कूनो की लड़ाई लड़ रहा हूं। अगर किसी को कोई नाराजगी है तो सभी से बैठकर बात करें। हमारा पूरा परिवार कांग्रेसी है। शीर्ष नेतृत्व ने मुझे अध्यक्ष बनाया तो परखने के बाद ही नियुक्त किया है, इसमें रावत जी (रामनिवास रावत) की सहमति भी रही है।
अतुल चौहान, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस श्योपुर
फैसला नहीं हुआ तो बिखर जाएगी कांग्रेस
पार्टी का निर्णय गलत है। नए अध्यक्ष की नियुक्ति से सभी में असंतोष है। इसमें मेरा भी विरोध है। पार्टी को अपना फैसला बदलना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस बिखर जाएगी। इसी का परिणाम है कि आज राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि फिर से दो जगह मनी।
चौधरी गिर्राज सिंह, सचिव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Meeting of several Congressmen, including MLA, in protest against new District President, said - If the President does not change, he will resign


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZrnrZB

Share this

0 Comment to "नए जिलाध्यक्ष के विरोध में विधायक सहित कई कांग्रेसियों ने की बैठक, बोले- अध्यक्ष नहीं बदला तो इस्तीफा दे देंगे"

Post a Comment