रतलाम से पश्चिम बंगाल और इंदौर से हावड़ा के लिए रेलवे 2 जून को चलाएगा श्रमिक ट्रेन

मंडल से 2 जून को दो श्रमिक ट्रेन चलेगी। पहली इंदौर से हावड़ा चलना तय है, दूसरी रतलाम से पश्चिम बंगाल जाएगी। शेड्यूल फाइनल होना है। दोनों ट्रेनों से 3500 मजदूर जाएंगे। बाहर से मंडल में कोई श्रमिक ट्रेन नहीं आएगी। अंतिम ट्रेन 18 मई को गुजरात के राजकोट से आई थी। सोमवार से रेलवे ने निरस्त हुए टिकट का रिफंड शुरू कर दिया है। पहले दिन मंडल के 7 स्टेशनों के 787 यात्रियों को 346200 रुपए का रिफंड किया। ऑनलाइन रिफंड होने के कारण काउंटर पर इक्का-दुक्का यात्री ही नजर आए। 22 से 31 मार्च तक निरस्त हुए यात्रियों को 31 मई तक रिफंड किया जाएगा। डीआरएम विनीत गुप्ता ने बताया दो जून को दो श्रमिक ट्रेन चलाने की योजना है। इंदौर से चलने वाली फाइनल है। एक ट्रेन रतलाम से भी चलेगी।

कांकरिया-कटक के बीच कोविड-19 पार्सल चलेगी
आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए रेलवे 27 से 30 मई के बीच कांकरिया से कटक के बीच एक फेरा कोविड-19 पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाएगा। कांकरिया से 27 मई को शाम 6.30 बजे पार्सल स्पेशल चलकर 12.30 बजे रतलाम, 2.20 बजे उज्जैन होकर तीसरे दिन 2.30 बजे कटक पहुंचेगी। वापसी में कटक से 30 मई को शाम 7.30 बजे चलकर दूसरे दिन 7.30 बजे उज्जैन, 9.10 बजे रतलाम व तीसरे दिन 3.15 बजे कांकरिया पहुंचेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Workers train will run from Ratlam to West Bengal and Indore to Howrah on June 2


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XIb9cT

Share this

0 Comment to "रतलाम से पश्चिम बंगाल और इंदौर से हावड़ा के लिए रेलवे 2 जून को चलाएगा श्रमिक ट्रेन"

Post a Comment