गर्भवती सहित दो महिलाओं ने कोरोना को हराया, अभी तक 30% मरीज स्वस्थ हुए
जिले में भले ही कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजाें की तादात तेजी से बढ़ा है लेकिन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में उनके ठीक हाेने की रफ्तार भी बढ़ी है। गुरुवार को दो और संक्रमित ठीक हाेकर घर लाैट गए। ये दाेनाें महिलाएं हैं। अभी तक 32 मरीज ठीक हाे चुके हैं। ये गुरुवार तक मिले 97 संक्रमिताें का 30 फीसदी है। गुरुवार काे घर लाैटीं मैथाना निवासी भवर सिंह की 28 वर्षीय गर्भवती पत्नी धनवंती छह माह का गर्भ है। इस कारण डॉक्टरों ने उनके इलाज में विशेष सावधानी रखी। वह 12 दिन पहले अस्पताल में भर्ती की गई थीं। वह अपने भाई आकाश माहौर और परिवार के पांच सदस्यों के साथ 7 मई को दिल्ली से लौटी थीं। धनवंती और आकाश काे जांच में काेराेना संक्रमित पाया गया था। अाकाश काे दाे दिन पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। वहीं बेहट निवासी अनीता परिवार के साथ अहमदाबाद से लाैटी थीं। इसके बाद उनमें संक्रमण पाया गया था। वे भी ठीक हाेकर घर लाैट गईं। उनके साथ परिवार के सदस्य भूरी देवी व देवेंद्र भी संक्रमित पाए गए थे। दोनों की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी थी लेकिन देवेंद्र की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण उनका फिर से इलाज शुरू किया गया है। इसी तरह मुवीन को भी 10 दिन बाद दाेबारा संक्रमण की पुष्टि हुई।
दूसरे दिन सिर्फ 227 सैंपल, 331 की रिपाेर्ट निगेटिव आई
आईसीएमआर द्वारा सैंपलिंग के लिए जारी की गई नई गाइडलाइन का असर गुरुवार को लिए गए सैंपलों की संख्या पर पड़ा। अभी तक प्रतिदिन सैंपलों की संख्या 300 से अधिक रहती थी। गत 18 मई को सैंपलों की संख्या 617 तक पहुंच गई थी। चूंकि नई गाइडलाइन में बिना लक्षण वाले लोगों की सैंपलिंग को लेकर आदेश नहीं हैं इसलिए गुरुवार को महज 227 सैंपल ही लिए गए। इनमें भी डबरा में कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों के संपर्क वाले 98 लोगों के सैंपल हैं। उधर जीआरएमसी की वायरोलॉजिकल लैब में 340 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 7 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दो सैंपल रिजेक्ट हुए हैं और 331 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब तक ग्वालियर में 9808 सैंपलों में से 97 पॉजिटिव तथा 9397 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ALbCTy
0 Comment to "गर्भवती सहित दो महिलाओं ने कोरोना को हराया, अभी तक 30% मरीज स्वस्थ हुए"
Post a Comment