खुले में फेंकी जा रही हैं पीपीई किट और डिस्पाेजेबल चादर

जेएएच में कोल्ड ओपीडी और कोरोना संक्रमित वार्ड में ड्यूटी करने वाले स्टाफ को दी जाने वाली पीपीई किट तथा डिस्पोजेबल बेडशीट्स खुले में कचरे के ढेर पर फेंकी जा रही हैं। इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है। जेएएच में सफाई और सुरक्षा की जिम्मेदारी यूडीएस कंपनी पर है। पहले यह काम बीवीजी कंपनी देखती थी।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन के सख्त निर्देश हैं कि काेरोना वार्ड, आइसोलेशन वार्ड और कोल्ड ओपीडी से निकलने वाली पीपीई किट, ग्लव्स, मास्क अाैर डिस्पोजेबल बेडशीट्स को खुले में नहीं फेंकना है। इन सभी को इंसीनरेटर में जलाकर नष्ट करना होगा। इस आदेश के बाद भी यह सामान जेएएच की गैरेज के पास फेंके जा रहे हैं। इसे लेकर गैरेज के स्टाफ के साथ-साथ वहां सरकारी क्वार्टर में रहने वाले कर्मचारी भी अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
PPE kits and disposable sheets are being thrown in the open


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ylnqem

Share this

0 Comment to "खुले में फेंकी जा रही हैं पीपीई किट और डिस्पाेजेबल चादर"

Post a Comment