सब्जी मंडी लगाने को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, दिनदहाड़े लहराईं तलवारें, 3 घायल

लॉकडाउन के बीच ऐशबाग थाना क्षेत्र की मोती नगर बस्ती में सब्जी मंडी लगाने को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष दिनदहाड़े तलवार लहराते हुए एक दूसरे के सामने आ गए। इस विवाद में दोनों पक्षों के तीन लोगों को चोटें आई हैं। ऐशबाग पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट, लॉकडाउन उल्लंघन और तलवार लहराने का केस दर्ज किया है।
टीआई बोले... हमला नहीं कर पाए
टीआई अजय नायर के मुताबिक मोती नगर निवासी शकील व मजीद खान सब्जी कारोबार से जुड़े हैं। उनके बीच सब्जी मंडी लगाने को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस की समझाइश पर शकील ने सोमवार को मंडी नहीं लगाई, लेकिन मजीद ने लगाई थी। इसी बात पर दोनों पक्ष दोपहर 3:30 बजे भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों द्वारा तलवारें निकालने और इस दौरान हुई हाथापाई में तीन लोगों को चोटें आई हैं। टीआई के मुताबिक तलवार लहराई जरूर गई, लेकिन उससे कोई हमला नहीं कर पाया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36vYKwB
0 Comment to "सब्जी मंडी लगाने को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, दिनदहाड़े लहराईं तलवारें, 3 घायल"
Post a Comment