बायपास पर 40 किमी प्रति घंटे से ज्यादा रफ्तार से नहीं चलेंगे वाहन

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को सांसद रोडमल नागर की अध्यक्षता में हुई। इसमें हाईवे पर हो रहे हादसों का मुद्दा प्रमुखता से उठा। इसकी समीक्षा के दौरान पता चला कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि एचएएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आए ही नहीं। इसलिए उन्हें नोटिस जारी किया गया। दूसरी ओर तय हुआ कि बायपास पर कोई भी वाहन 40 किमी प्रति घंटे से ज्यादा रफ्तार से नहीं चलाया जाएगा। बैठक में कलेक्टर एस. विश्वनाथन और एसपी तरुण नायक भी थे।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
डेंजर पाइंट : हाईवे पर कई ब्लैक स्पाट तय किए गए। इनमें कुंभराज के पास खटकिया कालोनी, पार्वती पुल, धरनावदा में गौरा की पुलिया, म्याना में पाटई, टोल नाके से बायपास होते हुए दो खंबा तक और साक्षी कॉलेज शामिल हैं।
पार्किंग : बैंक व कोचिंग संस्थानों के सामने रखे जाने वाले वाहनों की पार्किंग पुराने आरटीओ परिसर में करने का निर्देश दिया गया। अवैध पार्किंग वाली जगहों के सामने स्थाई लोहे की रेलिंग व बेरिकेड लगाने को कहा गया।
अतिक्रमण : ए.बी. रोड पर तेलघानी चौराहा के आसपास, सदर बाजार, नई सड़क, निचला बाजार, जगदीश कालोन पर दुकानदारों एवं हाथ ठेलों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। इसके लिए स्थाई हल निकाला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ev3nK5

Share this

0 Comment to "बायपास पर 40 किमी प्रति घंटे से ज्यादा रफ्तार से नहीं चलेंगे वाहन"

Post a Comment