4 दिन में दूसरी कार्रवाई, धुलकोट में निजी क्लिनिक सील, दवाइयां जब्त
राजस्व, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम ने रविवार शाम 5 बजे यहां एक निजी क्लिनिक पर छापामार कार्रवाई की। क्लिनिक को सील कर दवाई-गोली जब्त की गई। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन हर स्तर पर प्रयास कर रहा है। लेकिन कुछ लोग लापरवाह बने हुए हैं।
दो दिन पहले भगवानपुरा में दो निजी क्लिनिक संचालकों पर कार्रवाई कर दवाई-गाेली जब्त की गई थी। इससे भी सबक नहीं लिया जा रहा है। आदिवासी बहुल क्षेत्र में अब भी ऐसे क्लिनिकों पर लोगों का इलाज चल रहा है। जबकि इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर पहुंचे है। सूचना मिलने पर रविवार शाम को तहसीलदार केशिया सोलंकी, बीएमओ डॉ. चेतन कलमे आदि ने क्लिनिक संचालक बंशीलाल जाधव के यहां छापामार कार्रवाई कर पंचनामा बनाया। तहसीलदार ने कहा संक्रमण के दौरान भी लोगों का सर्दी, खांसी व बुखार का इलाज करने वाले खुद तो कोरोना के शिकार होंगे ही साथ ही उनसे कई मरीज व उनके घर वाले भी बच नहीं पाएंगे। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XKbmfq
0 Comment to "4 दिन में दूसरी कार्रवाई, धुलकोट में निजी क्लिनिक सील, दवाइयां जब्त"
Post a Comment