कोरोना संदिग्ध होने से बेटे ने मां के अंतिम संस्कार से किया इनकार

सोमवार सुबह 7.30 बजे तीन दिन से भर्ती बुजुर्ग महिला ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। हार्ट संबंधित तकलीफ होने से कोरोना जांच के लिए उनके सैम्पल भी भेजे थे। ऐसे में परिवार के सदस्यों ने उनके शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया।
ग्राम मालवीर टांडा की जानुबाई पति बाबू की तीन दिन पहले तबियत बिगड़ी। परिवार के सदस्य इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए। सोमवार शाम को महिला ने दम तोड़ दिया। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन से उसके पास कोई देखरेख करने तक नहीं आया। अस्पताल चौकी में उसकी मौत की सूचना भेजी। यहां से उसके बेटे गणेश से संपर्क किया। मौत की खबर सुन कुछ पल बेटा रोया भी लेकिन उसने शव को लावारिस में दर्ज कर प्रबंधन को अंतिम संस्कार करने की बात कही। उसने कहा कोरोना वायरस होने के कारण हम उनका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। जबकि उनकी जांच रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है। अस्पताल चौकी ने शाहपुर थाना प्रभारी जितेंद्र यादव को सूचना की। उन्होंने परिवार के सदस्यों को मनाया लेकिन वो नहीं माने। टीआई ने नगर निगम आयुक्त भगवानदास भूमरकर को पत्र लिखकर लावारिश शव का अंतिम संस्कार करने के लिए आग्रह किया। निगम आयुक्त भूमरकर ने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द अंतिम संस्कार किया जाए। मृतिका का अंतिम संस्कार धार्मिक रीति रिवाजों के साथ सतियारा घाट पर किया गया। सुबह करीब 10 बजे महिला का अंतिम संस्कार हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Son refuses mother's funeral because Corona suspects


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36tsZUR

Share this

0 Comment to "कोरोना संदिग्ध होने से बेटे ने मां के अंतिम संस्कार से किया इनकार"

Post a Comment