कोरोना पॉजिटिव की सात घंटे में हुई नार्मल डिलीवरी, बच्ची स्वस्थ

प्रणय चौहान,इंडेक्स अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। डॉ. नेहा पटेरिया ने बताया कि किला मैदान निवासी 33 वर्षीय महिला को बुधवार शाम 6 बजे दर्द होने पर डिलीवरी वार्ड में शिफ्ट किया। बच्चे को कोरोना न हो जाए, इसे लेकर महिला बहुत घबराई हुई थी। डॉक्टरों की टीम को सतर्कता इसलिए ज्यादा बरतना पड़ी, क्योंकि इससे पहले महिला की दो बेटियां (स्वस्थ) और तीसरा बेटा (नि:शक्त) है। डॉ. रौनक मुंशी, डॉ. एंजलीना भाटी व डॉ. राज चौधरी ने इस जटिल स्थिति में रात एक बजे डिलीवरी करवाई। बच्ची का वजन 2.6 किलो है। एहतियातन उसका सैंपल भेज दिया है।

ससुर की संक्रमण से मौत, एक बेटी भी पॉजिटिव
महिला ने बताया कि 5 मई को ससुर को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किया। 12 मई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बाद में पति, मैं और दूसरे नंबर की बेटी भी पॉजिटिव निकले। 15 मई को ही ससुर की मृत्यु हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona positive normal delivery in seven hours, baby healthy


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zyoJaG

Share this

0 Comment to "कोरोना पॉजिटिव की सात घंटे में हुई नार्मल डिलीवरी, बच्ची स्वस्थ"

Post a Comment