नाकाबंदी के बाद भी शहर में दूसरे प्रदेशों से आ रहे फल-सब्जी, गुजरात से आईं आम की पेटियां

नाकाबंदी और पुलिस चेकिंग के बाद भी गुजरात से 123 पेटी आम लेकर एक गाड़ी पंढरीनाथ तक आ गई। नगर निगम की टीम ने शनिवार को पंढरीनाथ थाने के पास से गाड़ी जब्त कर आम चिड़ियाघर भेज दिया। अपर आयुक्त शृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि ड्राइवर के पास न कोई कर्फ्यू पास था और न अनुमति।

इधर... प्रवेश मार्गों पर दो ट्रक सब्जियां मिलीं

टीम ने शनिवार को दो ट्रक सब्जियां और फल जब्त कर चिड़ियाघर भेजे। अपर आयुक्त शृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिदिन शहर के प्रवेश मार्गों पर अनधिकृत सब्जी विक्रेताओं पर निगरानी रखी जा रही है। टीम ने ग्वारफली, आम, हरी मिर्ची, गोभी, धनिया, गिलकी, पुदीना, नीम्बू, कैरी, सुरजना फली जब्त की। वहीं सुपर कॉरिडोर, लवकुश चौराहे से अरबी, आलू, प्याज, खरबूजा, अदरक, अंगूर, संतरे सहित अन्य सब्जियां और फल पकड़े। कुल दो ट्रक सब्जियां को चिड़ियाघर भेजा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Even after the blockade, fruits and vegetables coming from other states in the city, mango boxes from Gujarat


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AWCAb3

Share this

0 Comment to "नाकाबंदी के बाद भी शहर में दूसरे प्रदेशों से आ रहे फल-सब्जी, गुजरात से आईं आम की पेटियां"

Post a Comment