महारानी रोड के व्यापारियों को काम की मंजूरी पर बनी सहमति

महारानी रोड के विविध व्यापारी संघों के साथ सांसद शंकर लालवानी, विधायक मालिनी गौड़ व कलेक्टर मनीष सिंह के साथ रविवार को हुई बैठक में यहां के कारोबारियों को सप्ताह में अलग-अलग दिन दुकान खोलकर माल परिवहन की मंजूरी जारी करने पर सहमति बन गई है।

संघ के अध्यक्ष जितेंद्र रामनानी ने बताया यहां 290 व्यापारी हैं और यह इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, साइकिल, स्पेयर पार्ट्स, साउंड सिस्टम, एसी-कूलर आदि का काम करते हैं। सभी को अलग-अलग दिन काम करने की मंजूरी प्रशासन द्वारा जारी की जाएगी, इस पर सहमति बन गई है। बैठक में नंदकिशोर मेघानी, सागर बजाज, जय जेठवानी भी उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Businessmen of Maharani Road agreed on work approval


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cgcpJb

Share this

0 Comment to "महारानी रोड के व्यापारियों को काम की मंजूरी पर बनी सहमति"

Post a Comment