कोरोना मुक्ति के लिए 21 हजार से ज्यादा घरों में हुए यज्ञ

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ अनुष्ठान अंतर्गत खरगोन जिले में लक्ष्य से दोगुना संख्या में यज्ञ हुए। शहरों सहित गांव में भी गायत्री परिजन के साथ आमजन ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। लोगों ने घरों में यज्ञ किए। कोरोना कृमि के नाश के लिए आहुतियां दी गई। जिला समन्वयक योगेश पाटीदार ने बताया कि जिले के लगभग 21000 घरों में गायत्री महायज्ञ हुए। यज्ञ में गायत्री परिजनों के साथ ही आमजन ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की। यज्ञ के दौरान हवन सामग्री से घरों को सैनिटाइज किया गया। अभियान में महिला मंडल ने घर-घर संपर्क किया। विशेष औषधियों से युक्त हवन सामग्री व गाय के गोबर से बने गोमुखी कुंड बांटे थे। इन कुंडों में आहूतियां दी गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Yajna performed in more than 21 thousand houses for the liberation of Corona


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZSj5uE

Share this

0 Comment to "कोरोना मुक्ति के लिए 21 हजार से ज्यादा घरों में हुए यज्ञ"

Post a Comment