रजक महासभा ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

रजक महासंघ व समाज के लोगों द्वारा एसडीएम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि 22 मार्च जनता कर्फ्यू से शुरू हुए लॉकडाउन में रजक समाज का व्यवसाय (जैसे- कपड़ों की धुलाई, प्रेस, इत्यादि) पूरी तरह चौपट हो गया है। जिस कारण समाज के लोगों को अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति एवं अपनी रोजी रोटी के लिए काफी संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सामाजिक व्यवसाय से जुड़े बंधुओं को मप्र शासन से आर्थिक सहायता एवं उनकी दुकानों के बिजली बिल माफ किया जाएं।
रजक महासंघ यूथविंग अध्यक्ष रोशन रजक ने बताया कि एसडीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मांग की है कि शहर में रजक समाज के करीब 250 परिवार हैं। जो लॉकडाउन से बहुत बुरी तरह प्रभावित हुए है। उनको शासन की योजनाओं का लाभ एवं तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए। ज्ञापन देने वालो में राजेश रजक, संजय रजक, सूर्यप्रकाश रजक, पूरन लाल रजक, दिनेश रजक, मंगल रजक, हेमंत रजक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X89TAv

Share this

0 Comment to "रजक महासभा ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन"

Post a Comment