हरमाला रोड पर टिन शेड में एम्बुलेंस घुसने से ड्राइवर और साथी घायल

टाटानगर से जिला अस्पताल लौट रही एम्बुलेंस मंगलवार रात को हरमाला रोड पर सड़क किनारे दुकान के टिन शेड में घुस गई। दुर्घटना में घायल ड्राइवर और साथी को जिला अस्पताल में भर्ती किया। ड्राइवर के अनुसार सड़क पार कर रहे बछड़े को बचाने के प्रयास में दुर्घटना हुई।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना में घायल ड्राइवर हुकुमसिंह पिता सज्जनसिंह निवासी उकाला रोड और सहयोगी योगेश पिता टिल्लू वर्मा (20) निवासी सूरजमल जैन नगर को जिला अस्पताल में भर्ती किया है। ड्राइवर हुकुमसिंह ने बताया कि कुछ लोगों को क्वारंटाइन सेंटर छोड़ने के लिए टाटा नगर बुलवाया था। वहां पहुंचे तो मरीज ज्यादा संख्या टाटा नगर में होने के कारण बड़ी एम्बुलेंस मंगवाकर छुड़वा दिया। टाटानगर से खाली लौट रहे थे तब हरमाला रोड पर बछड़े को बचाने के प्रयास में दुर्घटना हो गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2B98tNI
0 Comment to "हरमाला रोड पर टिन शेड में एम्बुलेंस घुसने से ड्राइवर और साथी घायल"
Post a Comment