शहर में शराब की दुकानें नहीं खुलीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी होने लगीं बंद

प्रदेश में शराब की दुकानें खाेलने को लेकर 6 मई को आदेश जारी होने के 15 दिन बाद भी सरकार व ठेकेदारों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है। शराब ठेकेदारों को बैंक गारं‌टी जमा करने के लिए 22 मई तक की मोहलत दे दी गई थी, जो कि शुक्रवार (कल) को खत्म हो रही है। इसके बाद भी ठेकेदारों ने गारंटी राशि जमा नहीं कराई। वहीं शराब ठेकेदारों द्वारा दो दिन पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से की गई राहत की मांग के बाद भी सरकार ने कोई घोषणा नहीं की है। ऐसे में गुरुवार को ग्वालियर सहित अन्य महानगरों के शहरी क्षेत्रों में शराब दुकानें खुलने के स्थान पर कई जिलों में खुली दुकानें भी बंद होने की जानकारी मुख्यालय तक पहुंची है। इसे लेकर गुरुवार रात भोपाल में सीएम से अफसरों की बैठक भी हुई।

हरियाणा व महाराष्ट्र ने दी राहत

हरियाणा सरकार ने कोरोना आपदा के चलते शराब ठेकों की अवधि वर्ष 2020-21 के लिए मार्च 2021 के स्थान पर मई 2021 तक करते हुए दो माह की वृद्धि कर दी है। महाराष्ट्र सरकार ने शराब ठेकेदारों को लाइसेंस फीस को 25-25 व 50 फीसदी की तीन किश्तों मंें जमा करने की राहत दी है।

रोस्टर का पालन न करने पर 15 कर्मचारियों को नोटिस

अाबकारी मुख्यालय के 15 कर्मचारियों को रोस्टर के अनुसार ड्यूटी पर न पहुंचने के कारण अपर अायुक्त शिवराज वर्मा ने नोटिस जारी किए हैं। इनमें महिला कर्मचारी भी शामिल हैं। इनके वेतन काटने की भी चर्चा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LQGi88

Share this

0 Comment to "शहर में शराब की दुकानें नहीं खुलीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी होने लगीं बंद"

Post a Comment