सड़क पर लग रहे सब्जी बाजार को हटा रही नपा, लोगों की भीड़ लगने पर एसडीएम ने दिए थे निर्देश
शहर के मंगलवारा बाजार क्षेत्र सहित मुख्य सड़कों पर सब्जी दुकानों के लगने से जो भीड़ हो रही थी। वह अब नहीं हो रही है। नपा स्टाफ सुबह छह बजे से शहर की मुख्य सड़कों पर आकार मोर्चा संभाल लेता है जिसके चलते सब्जी और फल वाले गलियों में चले जाते हैं। ज्ञात हो कि नागरिकों ने एसडीएम रघुवंशी से सब्जी दुकानें हटाने के लिए मांग की थी। सब्जी और फल विक्रेता रोज सुबह मंगलवारा बाजार से लेकर पुराना बस स्टैंड क्षेत्र तक सब्जी की दुकान स्थाई रूप से लगाने लगे थे। इसी के साथ सीमेंट रोड पर भी एक नया सब्जी बाजार खुल गया था। सांडिया रोड क्षेत्र में भी यही हालत थी। आलम यह था कि हाथठेलों के साथ ही सब्जी विक्रेता जमीन पर बैठकर दुकान सजाने लगे थे और लोगों की भीड़ बढ़ने लगी थी। जागरूक लोगों के द्वारा प्रशासन की जानकारी में यह अव्यवस्था लाई गई। जानकारी मिलते ही एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी और सीएमओ विनोद कुमार प्रजापति ने सुबह 6 बजे से स्वयं बाजार का भ्रमण कर सब्जी और फल वालों को गलियों में भेजा। इसी के साथ नगर पालिका स्टाफ अब सड़क पर सब्जी बाजार नहीं लगने दे रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TqUyJ0
0 Comment to "सड़क पर लग रहे सब्जी बाजार को हटा रही नपा, लोगों की भीड़ लगने पर एसडीएम ने दिए थे निर्देश"
Post a Comment