90 मिनट पहले पहुंचना होगा स्टेशन, स्क्रीनिंग के बाद ही मिलेगी एंट्री, मास्क के िबना सफर नहीं
बड़ी राहत की खबर है कि करीब 70 दिन से बंद पड़ी ट्रेनें फिर शुरू हो रही हैं। 1 जून से 4 विशेष ट्रेनें उज्जैन होते हुए चलेंगी। इसकी बुकिंग 21 मई से शुरू हो चुकी है और प्लेटफॉर्म पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निशान लगना भी शुरू हो गए हैं। इन ट्रेनों के सफर के लिए टिकट ऑनलाइन ही मिलेगा। वहीं 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा। इसके अलावा मास्क के िबना सफर नहीं किया जा सकेगा। रेलवे ने यात्री गाड़ियां 22 मार्च से बंद की थीं। ऐसे यात्री जो दूसरे शहरों में रह गए हैं, उनकी सुविधा के लिए 1 जून से 100 जोड़ी स्पेशल गाड़ियां शुरू की जा रही हैं। इनमें से 11 जोड़ी गाड़ियां रतलाम मंडल से होकर चलेंगी। उज्जैन स्टेशन से चार ट्रेन गुजरेंगी। इनमें जनरल से लेकर आरक्षित सीट की बुकिंग ऑनलाइन की जा सकेगी।
टिकट के लिए आज से खुलेंगे आरक्षण कार्यालय
22 मई सुबह 10 बजे से सोशल डिस्टेंस के साथ सीमित संख्या में आरक्षण काउंटर खुलेंगे। रतलाम मंडल में इंदौर में 1, उज्जैन-2, रतलाम -2, चित्तौरगढ़-1,दाहोद-1 और नागदा में 1 काउंटर खुलेगा। अभी सिर्फ टिकट का आरक्षण होगा। टिकट निरस्त करने की सूचना बाद में दी जाएगी।
मोबाइल में आरोग्य सेतु डाउनलोड होना जरूरी
प्लेटफॉर्म पर केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा वह भी स्क्रीनिंग के बाद। {सभी यात्रियों को यात्रा के दौरान फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य होगा। {यात्रियों को गाड़ी प्रस्थान से कम से कम कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा। {यात्रियों को रेलवे स्टेशन और गाड़ी में सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करना होगा। {इस स्पेशल ट्रेन में दिव्यांगों के चार श्रेणियों और 11 प्रकार के रोगियों को ही रियायत दी जाएगी और अन्य किसी प्रकार की रियायत नहीं रहेगी। { सभी यात्रियों काे मोबाइल में आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करना जरूरी होगा। {यात्रा के दौरान ट्रेन में कंबल, बेडशीट उपलब्ध नहीं कराया जाएगा, यात्रा के दौरान यात्री इन सामानों को साथ लेकर यात्रा करें। { खाने-पीने का सामान भी अपने साथ लेकर चलना होगा।
ये हैं उज्जैन से गुजरने वाली ट्रेनें
09165 अहमदाबाद दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस
09166 दरभंगा अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस
09167 अहमदाबाद वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस
09168 वाराणसी अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस
(स्टॉपेज और समय उस गाड़ी के नियमित परिचालन के अनुसार ही होगी, जो लॉकडाउन के पहले चल रही थी।
सामान्य कोच में भी आरक्षण से ही सफर
सभी गाड़ियों की बुकिंग 21 मई सुबह 10.00 बजे से शुरू हो गई है। गाड़ी में यात्रा के लिए ई-टिकट ही मान्य होगा, जो आइआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल एप के माध्यम से बुक किया जा सकता है। सभी गाड़ियों में कोई भी अनारक्षित कोच नहीं रहेगा। सामान्य कोच में भी आरक्षण के बाद ही बैठा जा सकता है। इसमें सीट की बुकिंग सेकेंड सीटिंग कोच के अनुसार ही की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cTue1L
0 Comment to "90 मिनट पहले पहुंचना होगा स्टेशन, स्क्रीनिंग के बाद ही मिलेगी एंट्री, मास्क के िबना सफर नहीं"
Post a Comment