ट्रैक्टर के हुए चार टुकड़े, 1 की माैत, ट्रक ड्राइवर घायल

नेशनल हाईवे पर बुधवार रात मालेगांव की गिट्टी खदान के पास ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जाेर से हुई कि ट्रैक्टर के चार टुकड़े हाे गया। वहीं ट्रक के सामने का हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में ट्रैक्टर पर सवार सेमरिया निवासी कैलाश पिता ओझा बोबड़े (40) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक ड्राइवर गंभीर घायल हो गया।

कैलाश बोबड़े, राकेश गाड़रे और संजय चौधरी के साथ ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर गिट्टी खदान जा रहे थे। इसी दौरान मुलताई की ओर से नागपुर की ओर तेज गति से जा रहे ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर बीच में से टूट गया और ट्राॅली टूटकर हाईवे के किनारे फिंका गई। वहीं ट्रक का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में कैलाश बोबड़े की मौत हो गई। ट्रक के सामने का हिस्सा दबने से ड्राइवर चेन्नई निवासी तिन्नरसु भी स्टेयरिंग और सीट के बीच में फंस गया। राहगीरों ने घटना की सूचना एनएचएआई की एंबुलेंस को दी। इस दौरान सेमरिया निवासी रामकिशन पवार मौके पर पहुंचा। घटना स्थल पर कैलाश बोबड़े मृत पड़ा था। राकेश और संजय घटना स्थल पर नहीं थे। एंबुलेंस ने ट्रक ड्राइवर को बाहर निकाला और सरकारी अस्पताल पहुंचाया। ट्रक ड्राइवर के पैर में चोट आने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया। एसआई राजेंद्र सैयदे ने बताया घटना के बाद से राकेश और संजय गांव नहीं पहुंचे हैं। दोनों का मोबाइल भी नहीं लग रहा है। दोनों का पता लगाया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुलताई। हाईवे पर ट्रक की टक्कर से टुकड़े हुआ ट्रैक्टर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zXSu4w

Share this

0 Comment to "ट्रैक्टर के हुए चार टुकड़े, 1 की माैत, ट्रक ड्राइवर घायल"

Post a Comment