स्टूडेंट बोले ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बढ़ाना होगी मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा

नर्मदा कॉलेज के गणित और कंप्यूटर साइंस विभाग के स्नातकोत्तर परिषद के तत्वावधान में उच्च शिक्षा के बदलते स्वरूप विषय पर विभागीय वेबिनार का आयोजन हुआ। संयोजक डॉ. रश्मि तिवारी ने बताया कोरोना संक्रमण के चलते शैक्षणिक संस्थाएं बंद हैं। जिससे स्टूडेंट्स की शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। ऐसे में ऑनलाइन शिक्षा एक बेहतर विकल्प है। इसकी सहायता से विद्यार्थी घर पर ही रहकर पढ़ाई कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. ओएन चौबे ने की। उन्होंने स्टूडेंट से समस्या और समाधान पर चर्चा की। स्टूडेंट्स ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई के लिए एंड्राइड मोबाइल, इंटरनेट जैसी आधारभूत सुविधा बढ़ाने पर ही बेहतर परिणाम संभव है। वेबीनार में डॉ. एसके चौधरी, जयश्री नंदनवार ने भी व्याख्यान दिया। बेविनार में छात्र प्रतीक गौर, मनोज यादव, डॉ. देवकृष्ण मगरदे, सुरभि भट्ट, अश्विनी यादव, शाहिद खान, नितिन सोनी, उदय तिवारी, योगेंद्र देवोलिया, अर्पित तिवारी, मुस्कान, संध्या वर्मा, अपेक्षा गोस्वामी, शुभम शामिल हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LLrM1H

Share this

0 Comment to "स्टूडेंट बोले ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बढ़ाना होगी मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा"

Post a Comment