आइसोलेशन वार्ड में भर्ती युवक के बिस्कुट में निकली इल्ली
आइसोलेट वार्ड में भर्ती युवकों ने घटिया खाद्यान्न सामग्री परोसने का आरोप लगाया है। एक वीडियो सेंट करके बताया कि बिस्कुट के पैकेट में इल्ली और घुन निकला है। भर्ती युवक शिवनारायण ने बताया आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास के आइसोलेट वार्ड में बुधवार को सुबह नाश्ता में सभी को चाय के साथ बिस्कुट का छोटा पैकेट दिया गया। मैंने जैसे ही पैकेट को खोलकर बिस्कुट को तोड़ा तो उसमें जिंदा इल्ली एवं घुन निकला। शिकायत पर जांच करने नायब तहसीलदार वंदना सिंह पहुंची। भोजन परोसने वाले छात्रावास स्टॉफ को लापरवाही नहीं बरतने की समझाइश देकर वापस चली गईं। वहीं तहसीलदार सुनील वर्मा ने बताया हमारे संज्ञान में जानकारी नहीं है। मामले की जांच करवाता हूं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LQsXgg
0 Comment to "आइसोलेशन वार्ड में भर्ती युवक के बिस्कुट में निकली इल्ली"
Post a Comment