टकरावदा गांव में पुलिस पर पथराव, प्रशिक्षु आईपीएस घायल

गुरुवार रात डेढ़ बजे नागदा के पास टकरावदा गांव में पुलिस पर पथराव हो गया। इसमें प्रशिक्षु आईपीएस घायल हुए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि बिड़लाग्राम थाना क्षेत्र के टकरावदा में बागरी समाज के दो पक्षों में विवाद हो गया है। आईपीएस अभिनव चौकसे कुछ पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। गांव में पहुंचते ही इन पर पत्थर आने लगे। एक पत्थर चौकसे की आंख के पास लगा। उन्हें अस्पताल भिजवाया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चौकसी सहित अन्य पुलिस अफसर बल लेकर मौके पर पहुंचे हैं। देररात तक सर्चिंग कर कार्रवाई की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Police pelt stones in Confederation village, trainee IPS injured


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bMCgs8

Share this

0 Comment to "टकरावदा गांव में पुलिस पर पथराव, प्रशिक्षु आईपीएस घायल"

Post a Comment