पहली बार खुले शहर के कई बाजार, 85 फीसदी दुकानों में शुरू हुआ कारोबार

जनता कर्फ्यू (22 मार्च) से बंद शहर के बाजार पूरे 60 दिन बाद गुरुवार काे खुल गए। हेयर कटिंग, पान-मसाला और स्पा सेंटर काे छोड़कर लश्कर, उपगनर ग्वालियर और मुरार के बाजाराें में 85 फीसदी दुकानें खुलीं। लॉकडाउन के दौरान छूट मिलने से किराना, डेयरी अाैर मेडिकल स्टाेर्स लगातार खुल रहे थे, लेकिन सराफा, स्टेशनरी, हाेजरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, मिठाई अाैर फर्नीचर की दुकानें पहली बार खुलीं। पहले दिन सराफा, माेबाइल का काराेबार कम हुअा जबकि इलेक्ट्राॅनिक्स, हाेजरी की दुकानाें पर ग्राहकाें की भीड़ लगी। कहीं सोशल डिस्टेंसिंग के नियम टूटे तो कहीं ट्रेफिक बढ़ने से जाम भी लगा। काराेबारियाें का मानना है कि आने वाले दिनों में कारोबार भी रफ्तार पकड़ लेगा।
इन पर जारी रहेगा प्रतिबंध
शहर में नाई की दुकान और स्पा सेंटर पर प्रतिबंध आगे भी जारी रहेगा। होटल, रेस्टॉरेंट, फूड स्टॉल, मिठाई की दुकानें अपने यहां खान-पान के उत्पाद तैयार कर डिलीवरी कर सकते हैं, लेकिन दुकानों पर खान-पान को प्रतिबंधित किया गया है। मिठाई कारोबारी श्रीराम गर्ग ने बताया कि गुरुवार को अधिकांश मिठाई की दुकानें खुल गईं लेकिन लेबर की कमी से मिठाइयां तैयार करने में दिक्कत आ रही है।

सराफा बाजार में कम हुई ग्राहकी, होजरी की दुकानों पर कारोबार ने पकड़ी रफ्तार

  • सराफा बाजार: लश्कर सराफा एसाेसिएशन के अध्यक्ष पुरुषाेत्तम जैन के मुताबिक 60 दिन के बाद सराफा बाजार खुला। जिन लोगों को जानकारी मिली वे खरीदारी करने आए। आगे बाजार रफ्तार पकड़ेगा।
  • लाेहिया बाजार: एसाेसिएशन के सचिव निर्मल जैन ने बताया कि पहले दिन छुटपुट ग्राहकी रही। लोग सुबह से ही आना शुरू हो गए। जिन लोगों के आर्डर थे उन्हें सामान की डिलीवरी की गई।
  • नया बाजार: कपड़ा एसाेसिएशन के सचिव विजय जाजू के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कपड़ा बाजार खोला गया। लोग खरीदारी करने भी आए।
  • इलेक्ट्राॅनिक्स: शोरूम बंद होने से अभी तक इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण होम डिलीवरी से बेच रहे थे। गुरुवार को शोरूम खोले। इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के पीतांबर लोकवानी के मुताबिक आगे काराेबार बढ़ेगा।

सोशल डिस्टेंसिंग का आदर्श बना थाटीपुर बाजार

  • महाराज बाड़ा: छापेखाने से लेकर माधाैगंज चौराहे तक भीड़ थी। गांधी मार्केट के आसपास सड़क पर सामान रखकर भी बेचा गया। कपड़े की दुकानें खुल गईं। मोबाइल एसेसरीज की दुकानें भी खुलीं। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ। माधौगंज चौराहे से कई वाहन चालक गलत दिशा में घुसे, जिससे जाम भी लगा। जयेंद्रगंज स्थित राजीव प्लाजा व आसपास स्थित मोबाइल, कंप्यूटर की दुकानें पहली बार खुलीं।

  • सदर बाजार से सात नंबर चौराहा, एमएच रोड और थाटीपुर चौराहे तक अधिकांश दुकानदारों ने दुकान के बाहर रस्सी से एक फासला बना दिया, ताकि ग्राहक पास में न आ सकें। मार्किंग के साथ टेबल, कुर्सी लगाकर अलग-अलग लाइनों करने से ग्राहक एक साथ नहीं पहुंचे। यहां आम लोगों ने भी समझदारी दिखाई। थाटीपुर चौराहे पर सभी दुकानें सुबह से ही खुलीं थीं। कुछ पान की गुमटियां खुलने पर पुलिस ने इन्हें बंद कराया।
  • किलागेट, हजीरा, बिरलानगर से गोला का मंदिर तक दुकानें खुलीं लेकिन आम लोगों को मार्किंग के हिसाब से खड़ा नहीं कराया। हजीरा चौराहे पर मिठाई की दुकान पर भीड़ थी तो पुलिसकर्मियों ने अनाउंसमेंट करके अलग कराया। तानसेन मकबरा रोड पर कपड़े की दुकानों पर दिनभर भीड़ लगी रही। यहां बर्तन की दुकान खुली थीं, इन पर जमकर खरीदारी हुई। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग यहीं खरीदारी करने पहुंचे।

रेस्टोरेंट, नाश्ते की दुकानों पर दिनभर लगी रही भीड़
रेस्टोरेंट संचालकों ने होम डिलीवरी और पार्सल सुविधा शुरू कर दी। साथ ही नाश्ता और मिठाई की दुकानें भी पहली बार खुल गईं। इसके चलते दिनभर भीड़ लगी रही। हालांकि दुकानों से भी पार्सल ही दिए गए। लॉकडाउन में रेस्टोरेंट पहली बार खुले तो ऑनलाइन ऑर्डर भी खूब मिले। रेस्टोरेंट संचालक महेंद्र पाल ने बताया कि पहली बार 58 दिन बाद रेस्टोरेंट खोला, पूरे दिन में 51 ऑर्डर आए। पहले दिन अच्छा रिस्पांस रहा। शहर की नाश्ते की दुकानों पर सुबह से ग्राहकों की लाइन लग गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये तस्वीर शहर के सबसे बड़े मार्केट टाेपी बाजार की है, जो 60 दिन बाद गुरुवार को खुला तो यहां राैनक लौट आई। शाम को यहां लोग बड़ी संख्या में खरीदारी करने पहुंचे। फोटो: भास्कर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bV17dj

Share this

0 Comment to "पहली बार खुले शहर के कई बाजार, 85 फीसदी दुकानों में शुरू हुआ कारोबार"

Post a Comment