विक्रम विवि के 30 हजार विद्यार्थियों पर असमंजस परीक्षा कराना या जनरल प्रमोशन देना, स्पष्ट नहीं

विक्रम विवि के 30 हजार से अधिक विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति है। यूजीसी की ओर से परीक्षा कराने के आदेश देने के बाद विश्वविद्यालयों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। क्योंकि राज्य शासन की ओर से पहले ही यह घोषणा की जा चुकी है कि स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा।
विवि में मुख्य पाठ्यक्रमों में ही 30 हजार से ज्यादा विद्यार्थी हैं। यूजीसी ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें राज्यों को आदेश दिया है कि वे स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा करवा सकते हैं। मप्र की बात की जाए तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा।
निर्देश अनुसार कार्रवाई
विद्यार्थियों के संबंध में शासन स्तर पर यह मामला विचाराधीन है। शासन से जो निर्देश मिलेंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
It is not clear if 30 thousand students of Vikram University get confusing examination or give general promotion


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W78vNt

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "विक्रम विवि के 30 हजार विद्यार्थियों पर असमंजस परीक्षा कराना या जनरल प्रमोशन देना, स्पष्ट नहीं"

Post a Comment