उज्जैन से प्रयागराज के लिए अब 4 ट्रेन
उज्जैन से प्रयागराज के लिए अब चार ट्रेन हो गई हैं। अब तक तीन ट्रेन जाती थी। रेलवे ने खजुराहो-इंदौर एक्सप्रेस का प्रयागराज तक विस्तार कर दिया है। इंदौर से खजुराहो के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 19664/19663 खजुराहो-इंदौर-खजुराहो एक्सप्रेस का एक ओर प्रयागराज और दूसरी ओर डॉ. आंबेडकर नगर तक विस्तार किया है।
यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन नए नंबर 14116/14115 प्रयागराज-डॉ आंबेडकरनगर-प्रयागराज एक्सप्रेस के रूप में चलेगी। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया वर्तमान में सभी नियमित गाड़ियों का परिचालन बंद है। जैसे ही नियमित गाड़ियों का परिचालन शुरू होगा। इस ट्रेन के फेरे शुरू हो जाएंगे। इसके आरंभ होने से यात्रियों को इंदौर और उज्जैन से प्रयागराज जाने के लिए एक नई गाड़ी मिल जाएगी।
गाड़ी संख्या 14116 प्रयागराज-डॉ. आंबेडकरनगर एक्सप्रेस प्रति मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को दोपहर 3.20 बजे प्रयागराज से चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन (सुबह 7.20/7.30), फतेहाबाद(सुबह 8.8/8.10), इंदौर(सुबह8.50/9.00) होकर गाड़ी चलने के दूसरे दिन सुबह 9.45 बजे डॉ. आंबेडकर नगर पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14115 डॉ. आंबेडकर नगर प्रयागराज एक्सप्रेस प्रति सोमवार, बुधवार, शनिवार और रविवार को डॉ. आंबेडकर नगर से सुबह 11.15 बजे चलकर इंदौर (सुबह 11.50/12.00), फतेहाबाद (दोपहर 12.50/12.52) उज्जैन (दोपहर1.25/1.35) होते हुए दूसरे दिन सुबह 6 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, फतेहाबाद, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, सांची, विदिशा, बीना, ललितपुर, टिकमगढ़, खरगापुर, छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर जं., शंकरगढ़ और नैनी स्टेशनों पर ठहराव दिया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, सात स्लीपर और चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
अब तक प्रयागराज के लिए यह ट्रेन
- 22911 शिप्रा एक्सप्रेस, बुधवार, शुक्रवार, रविवार
- 82404 काशी महाकाल एक्सप्रेस, सोमवार
- 19421 अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस, सोमवार
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZhXYBi
0 Comment to "उज्जैन से प्रयागराज के लिए अब 4 ट्रेन"
Post a Comment