ड्राइविंग लाइसेंस के लिए रात 12 बजे ले रहे ऑनलाइन अपॉइंटमेंट
परिवहन विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस के अपॉइंटमेंट लेना लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। लोग और एजेंट देर रात 12 बजे ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले रहे। पांच-दस मिनट में ही अपॉइंटमेंट फुल हो रहे हैं। जिन लोगों को अपॉइंटमेंट मिल रहा वो भी 10-15 दिन आगे का। अधिकारियों का कहना है ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की संख्या दोगुना की है। आने वाले समय में इसे और बढ़ाया जाएगा।
दरअसल, कोरोना संक्रमण के बाद ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पहले लर्निंग और पक्के लाइसेंस में 50-50 लोगों को अपॉइंटमेंट दिए जा रहे थे, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे। इस सप्ताह से विभाग ने 100-100 लोगों को रोज अपॉइंटमेंट देना शुरू किया है। हालांकि लाइसेंस बनवाने वाले लोगों की संख्या ज्यादा होने से परेशानी आ रही है। कोरोना संक्रमण से पहले 250-300 लर्निंग लाइसेंस बनते थे। आरटीओ के एक एजेंट के अनुसार रात 12 बजे आगे की तारीख (जिस दिन का अपॉइंटमेंट खाली है, उस दिन का) का अपॉइंटमेंट मिलता है।
हालांकि पांच मिनट में ही सीटें फुल हो जाती हैं। 10 लोगों के लिए अपॉइंटमेंट लेना होते हैं। उनमें भी एक-दो लोगों को बमुश्किल अपॉइंटमेंट मिल रहा। वह भी 10-15 दिन आगे की तारीख का। रोजाना 150 से ज्यादा एजेंट और लोग ड्राइविंग लाइसेंस के अपॉइंटमेंट के लिए परेशान हो रहे हैं। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले सुनील जैन कहते हैं वे तीन दिन से परेशान हो रहे हैं। साइट खुलने के साथ ही पांच मिनट में अपॉइंटमेंट फुल हो जाते हैं। कभी-कभी नेटवर्क के कमजोर होने से भी अपॉइंटमेंट नहीं मिल पाता है।
आरटीओ ने कहा अपॉइंटमेंट की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाएंगे
आरटीओ जितेंद्रसिंह रघुवंशी के अनुसार ऑफिस में भीड़ नहीं लगे, सोशल डिस्टेंस बना रहे, इसके लिए 50-50 लोगों को अपॉइंटमेंट दिए जा रहे थे। लोगों को परेशानी आने के बाद यह संख्या इस सप्ताह से दोगुना की है। हम धीरे-धीरे यह संख्या और बढ़ाएंगे। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए समय भी सुबह 11 से 1 बजे तक का तय किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CoXxMr
0 Comment to "ड्राइविंग लाइसेंस के लिए रात 12 बजे ले रहे ऑनलाइन अपॉइंटमेंट"
Post a Comment