अवैध रूप से गांजा बेचने वाले का मकान ताेड़ा

एंटी गुंडा अभियान के तहत बुधवार काे प्रशासन ने अवैध तरीके से गांजा बेचने वाले बदमाश भगवानसिंह का महाकाल काॅलाेनी स्थित मकान काे ड्रील मशीन और जेसीबी की मदद से ताेड़ दिया। नगर निगम ने मकान खाली करने के लिए पहले से नाेटिस दे दिया था, फिर भी परिवार ने खाली नहीं किया।

सुबह जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीम पहुंची ताे बदमाश की पत्नी मकान में ही थी। महिला काे बाहर निकाला और सामान खाली कर, गैस कनेक्शन काे भी काटा गया।

मकान ताेड़ना शुरू किया ताे बदमाश की पत्नी विलाप कर कहने लगी कि मकान मत ताेड़ाे। बीएनपी थाना प्रभारी मुकेश इजारदार ने बताया, भगवानसिंह इस समय अवैध गांजे के मामले में जेल में बंद है। आराेपी काे काेतवाली पुलिस ने 6 दिन पहले आंबेडकर नगर क्षेत्र में बाइक से अवैध रूप से 2 किलाे गांजा ले जाते हुए पकड़ा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बदमाश का मकान ताेड़ती निगम की टीम।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3htgApr

Share this

0 Comment to "अवैध रूप से गांजा बेचने वाले का मकान ताेड़ा"

Post a Comment